Advertisement

नई टिकट दर के पहले ही दिन बेस्ट के यात्रियों में 20 फिसदी की बढ़ोत्तरी

बेस्ट का न्यूनतम किराया अब 8 रुपये कम होकर 5 रुपये हो गया है।

नई टिकट दर के पहले ही दिन बेस्ट के यात्रियों में 20 फिसदी की बढ़ोत्तरी
SHARES

बेस्ट ने मंगलवार यानी की 8 जुलाई से मुंबई में बसों के लिए टिकट की नई दरें लागू कर दी। नई टिकट दरों के अनुसार अब 5 किलोमीटर तक यात्रा करने के लिए यात्रियों को रुपये देने होंगे। बेस्ट का न्यूनतम किराया अब 8 रुपये कम होकर रुपये हो गया है।  टिकट कम होने के पहले ही दिन बेस्ट में य़ात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई। मंगलवार को रोजाना यात्रा करनेवाले यात्रियों से 20 प्रतिशत ज्यादा यात्रियों ने बेस्ट की बसों में यात्रा किया।


बस स्टॉप पर दिखी भीड़

बेस्ट की टिकट के दाम कम होने के कारण बेस्ट के बस स्टॉप पर भी यात्रियों की लंबी लंबी लाइनें देखने को मिली।  इसके साथ ही बेस्ट की बसों में भी यात्रियों की काफी भीड़ देखने मिली। टिकट के दाम कम होने के कारण अब शेय्र रिक्शा और टैक्सियों पर भी इसका असर पड़ने लगा है।  


वातानुकूलित बस नई टिकट दर 


किमी - 6 रुपये

10
किमी - 13 रुपये

15
किमी - 19 रुपये

दैनिक पास दर- 60 रुपये



बिना एसी बसों की नई टिकट दर

शुरुआती किलोमीटर के लिए यात्री को 5 रुपये देनें होगे। 10 किलोमीटर के लिए 10 रुपये और 15 किलोमीटर के लिए 15 रुपये देनें होगे। 

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें