Advertisement

गणपति उत्सव के लिए विशेष गाड़ियां

इन गाड़ियों की बुकिंग 27 जुलाई से की जाएगी।

गणपति उत्सव के लिए विशेष गाड़ियां
SHARES

गणपति उत्सव के दौरान कोकण जानेवालों के लिए एक खुशखबरी।  परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने कहा की  कोकण जानेवालों गणेशभक्तों के लिए 2200 अतिरिक्त गाड़ियां छोड़ी जाएगी। इन गाड़ियों की बुकिंग 27 जुलाई से की जाएगी।   मुंबई और उपनगरों के लिए गणपति के दौरान कोकण जाने के लिए यह विशेष सेवा शुरु की गई। 

लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए 2200 अतिरिक्त गाड़ियों को चलाया जाएगा। 28 अगस्त से सितंबर के दौरान इन गाड़ियों को शुरु किया जाएगा।  इन गाड़ियों के लिए  27 जुलाई से  कंप्यूटर आरक्षण शुरु किया जाएगा। दिवाकर रावते ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस सविधा का लाभ लेने की अपील की है।  

20 जुलाई से ग्रुप बुकिंग की शुरुआत की जाएगी।  मुंबई और उपनगर में 14 जगहों से इन बसों को छोड़ा जाएगा। साथ ही, वापसी यात्रा के लिए अर्थात 7 सितंबर से 12 सितंबर तककोंकण में स्थानीय बस स्टेशनों से अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी। 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें