Advertisement

सीएसएमटी से गोरेगांव हार्बर कुल 42 फेरी लगाएगी लोकल ट्रेन


  सीएसएमटी से गोरेगांव हार्बर कुल 42 फेरी लगाएगी लोकल ट्रेन
SHARES

1 अप्रैल से सीएसएमटी से गोरेगांव तक हार्बर रेल सेवा शुरू हो जाएगी। 29 मार्च को इसका उद्घटान रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने किया। पश्चिम रेलवे के मुताबिक इस लाइन पर पहले चरण में कुल 42 फेरे चलाएं जाएंगे।

सीएसएमटी से गोरेगांव तक 21 और गोरेगांव से सीएसएमटी तक 21 इस तरह से कुल 42 फेरियां इस मार्ग पर चलाई जाएंगी। इस समय छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस से अंधेरी रुट पर सुबह 9:56 बजे से शाम 6:37 बजे तक साथी ही अंधेरी से छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस रुट पर सुबह 9:53 से शाम 7:29 तक चलने वाली सेवा 1 अप्रैल से गोरेगांव तक चलायी जाएगी। रेलवे ने अन्य किसी गाड़ी के समय सारिणी में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।


यात्रीगण वेबसाइट http://www.cr.ca पर जाकर इससे जुडी अन्य तमाम जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें