Advertisement

महाराष्ट्र - महिलाओं को आज से ST की बसों में टिकट पर 50 फीसदी की छूट

राज्य सरकार का शासनादेश जारी कर दिया गया है

महाराष्ट्र - महिलाओं को आज से ST की बसों में टिकट पर  50 फीसदी की छूट
SHARES

सभी महिलाओं को आज से एसटी यात्रा पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी। राज्य सरकार का शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसलिए महिलाओं के लिए आज से 50 फीसदी छूट का रास्ता साफ हो गया है। बजट 2023 में महिलाओं को सभी प्रकार की एसटी बसों के टिकट मूल्य में 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की गई थी।  (50 percent discount for women in Maharashtra ST buses from today) 

यह भी पढ़े- मुंबई - SRA की समस्याओं का समाधान करने के लिए बनेगी समिति

राज्य सरकार का जीआर जारी होने के साथ ही एसटी निगम की सभी प्रकार की बसों में महिलाओं को टिकट के दाम में 50 प्रतिशत की छूट देने की योजना आज से लागू हो गयी है. इस योजना को SR स्तर पर 'महिला सम्मान योजना' के नाम से जाना जाएगा। इस योजना की प्रतिपूर्ति राशि सरकार से निगम को प्राप्त होगी। (Maharashtra state transport news) 

एसटी की इन बसो में मिलेगी छूट

राज्य परिवहन निगम की प्लेन, मिडी, मिनी, निमाराम, गैर-वातानुकूलित स्लीपर-सीट, शिवशाही (सीट), शिवसेनेरी, शिवई (सादा और वातानुकूलित) बसों सहित सभी प्रकार की बसों पर 50 प्रतिशत की छूट लागू की गई है।  (Maharashtra transport news) 

यह भी पढ़े- मुंबई से गोरखपूर के लिए विशेष ट्रेन

पहले से बुक टिकटपर नही मिलेगा लाभ

जो यात्री कम्प्यूटरीकृत आरक्षण सुविधा के माध्यम से या फिर मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट खरीदेंगे उनसे सेवा के प्रकार के आधार पर लागू आरक्षण राशि ली जाएगी। वहीं, हालांकि जिन महिलाओं ने पहले टिकट बुक करा रखा है। सरकारी आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा। 

महाराष्ट्र राज्य के बजट 2023-24 में यह घोषणा की गई थी कि महिलाओं को सभी प्रकार की एसटी बसों के टिकट किराए में 50 प्रतिशत की रियायत मिलेगी। इसी क्रम में 17 मार्च 2023 से एसटी निगम की सभी प्रकार की बसों में महिलाओं को टिकट मूल्य में 50 प्रतिशत की छूट देने की योजना लागू की गयी है।

यह भी पढ़े-  मुंबई- CSMT से नरीमन पॉइंट के बीच BEST की नई AC बस

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें