Advertisement

मध्य रेलवे लगाएगी 52 एस्केलेटर और 25 लिफ्ट !


मध्य रेलवे लगाएगी 52 एस्केलेटर और 25 लिफ्ट !
SHARES

मध्य रेलवे ने यात्रियों को सुविधा पहुंचाने के लिए 52 एस्केलेटर और 25 लिफ्ट अलग अलग स्टेशन पर लगाने का फैसला लिया है। मध्य रेलवे के इस फैसले के बाद यात्रियों को अब स्टेशन पर आने जाने के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट की मदद अब और भी ज्यादा मिलेगी।

31 मार्च 2018 तक पूरा होगा कार्य
31 मार्च 2018 तक मध्य रेलवे 52 एस्केलेटर और 25 लिफ्ट को लगाने का कार्य पूरा करेगी। वर्तमान में, मध्य रेलवे पर 22 एस्केलेटर और 13 लिफ्ट है। इसके साथ ही पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर भी एस्केलेटर और लिफ्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी।

किन किन स्टेशनों पर होगा कार्य

मध्य रेलवे के टीटवाला स्टेशन पर पहली बार एस्केलेटर लगाए जाएंगे। दिसंबर तक दादर, ठाणे और डॉकयार्ड स्टेशन पर भी इसे लगाया जाएगा। 25 में से 18 लिफ्ट इस साल के अंत तक कार्य करना शुरु कर देंगे। लोकमान्य तिलक स्टेशन पर चार एस्केलेटर लगाए जाएंगे। वडाला और चेंबूर स्थानक में तीन तीन एक्सेलेटर लगाएं जाएंगे । डॉकयार्ड, मानखुर्द, रे रोड में भी लिफ्ट की सेवा शुरु किया जाएगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें