Advertisement

मध्य रेलवे के स्टेशन होंगे चौड़े, स्टॉल्स के लाइसेंस रिन्यू रोके गए


मध्य रेलवे के स्टेशन होंगे चौड़े, स्टॉल्स के लाइसेंस रिन्यू रोके गए
SHARES

एलफिंस्टन भगदड़ हादसे से सबक लेते हुए पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए रोज नए नए कदम उठा रहा है। मध्य रेलवे ने अब 75 स्टेशनों की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। इस समीक्षा में रेलवे इस बात का निरीक्षण करेगा कि कौन से स्टेशन काम चौड़े हैं, ऐसे स्टेशनों पर बने कैंटीन और स्टाल्स को हटाया जाएगा।

 चौड़े होंगे स्टेशन 

रोज बढ़ते भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मध्य रेलवे ने ऐसे स्टेशनों को स्टॉल मुक्त करने के निर्णय लिया है जो तय पैमाने से काम चौड़े हैं। इसके लिए मध्य रेलवे ने स्टेशनों के निरीक्षण का काम भी शुरू कर दिया है। स्टेशन सर्वेक्षण में यात्रियों के सेवाओं की समीक्षा करके यात्रियों को अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
 

स्टाल्स के रिन्यू रोके गए 

मध्य रेलवे ने कहा कि अभी 75 स्टेशनों की समीक्षा की जा रही है। समीक्षा के बाद स्टेशनों की क्षमता, स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए वहां से स्टॉल्स और कैंटीन को हटाया जायेगा। इसीलिए स्टॉल्स के लाइसेंस को रीन्यू करने का काम अभी रोक दिया गया है।
मध्य रेलवे ने बताया कि 17 FOB बनाने के बाद अभी 22 FOB बनाने का कार्य जारी है। साथ ही स्वचलित सीढ़ियों और लिफ्ट बनाने का कार्य भी चल रहा है।

मध्य रेलवे विभाग के व्यवस्थापक एस.के जैन ने कहा कि लोक प्रतिनिधी फंड से चर्चगेट स्टेशन की तरह सीएसएमटी स्टेशन के उपनगरीय स्टेशन पर भी यात्रियों के बैठने के लिए आसन बनाया जा रहा है।  

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें