Advertisement

BMC ने बेस्ट को दिया 750 करोड़ रुपए का अनुदान

750 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता में बुनियादी ढांचा और निवेश, उपकरण खरीदी करना, कर्जा चुकाना, रोजाना के खर्च पूरे करने सहित आदि कार्य शामिल हैं।

BMC ने बेस्ट को दिया 750 करोड़ रुपए का अनुदान
SHARES

मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन कही जाने वाली BEST (best is second life line of mumbai) पिछले कई सालों से वित्तीय नुकसान झेल रही है। यहां तक की BEST को अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान करना भी मुश्किल हो रहा था। हालांकि BMC की तरफ से BEST को वित्तीय सहायता प्रदान कर उसे आर्थिक तंगी से निकालने की कोशिश भी की गई।

BMC पिछले 2 वर्षों से BEST की आर्थिक मदद कर रही है। इस साल, BMC ने अपने बजट (budget) में BEST के लिए केवल 750 करोड़ रुपये का अनुदान विकास कार्यों के लिए दिया है जबकि कर्मचारियों के बकाया देने के लिए काफी कम ब्याज दरों पर 406 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है। इसकी वजह से बेस्ट के 3649 कर्मचारियों को राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि इसके साथ ही BMC ने बेस्ट को अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है।

लोकसत्ता में छपी खबर के मुताबिक बीएमसी (bmc) ने बेस्ट उपक्रम के लिए तैयार किये गये रिवाइवल प्लान के क्रियान्वयन करने के लिए 750 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी है। इसमें बुनियादी ढांचा और निवेश, उपकरण खरीदी करना, कर्जा चुकाना, रोजाना के खर्च पूरे करने सहित आदि कार्य शामिल हैं।

BEST के बजट को BMC के बजट में विलय करने की प्रत्यक्ष घोषणा नहीं की गई है। लेकिन पिछले 2 सालों से BEST को आर्थिक अनुदान दिया जा रहा है। 2 साल पहले बेस्ट को फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़कर 2000 करोड़ रुपये की मदद की गई थी जबकि पिछले साल भी 1500 करोड़ रुपये की मदद करने के लिए प्रावधान किया गया था, लेकिन कोरोना के कारण खर्च बढ़ने की वजह से राशि को घटा कर 1000 करोड़ रुपये कर दिया गया। इसमें से 918 करोड़ रुपये जनवरी 2021 तक बेस्ट को दिये जा चुके हैं। आने वाले वित्त वर्ष में बेस्ट को मदद मिलेगी कि नहीं इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें