Advertisement

एसी लोकल में पहले ही दिन बिना टिकट के पकड़ा गया यात्री !

एसी लोकल में बिना टिकट यात्रा करनेवाले एक यात्री को पकड़ा गया जिसकं पास से 435 रुपये जुर्माने के रुप में लिए गए।

एसी लोकल में पहले ही दिन बिना टिकट के पकड़ा गया यात्री !
SHARES

सोमवार यानी की क्रिसमस के दिन बड़े ही धूम धाम से मुंबई में देश की पहली एसी लोकल रेल सेवा की शुरुआत की गई, लेकिन पहले ही दिन रेल अधिकारियों ने इस ट्रेन में बिना टिकट के सफर कर रहे यात्री  को धर दबोचा। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक   सोमवार को एसी लोकल में बिना टिकट यात्रा करनेवाले एक यात्री को पकड़ा गया जिसकं पास से 435 रुपये जुर्माने के रुप में लिए गए।   इस जुर्माने में टिकट की रकम (165 रुपये) , 250रुपये जुर्माना और 20 रुपये जीएसटी शामिल था।


शाम तक एसी लोकल ट्रेन की कमाई 62 हजार रूपये


सोमवार को राज्य शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े और मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार के हाथों इस एसी लोकल का अनावरण किया गया। पश्चिम रेलवे का कहना है की पहले दिन उन्हे एसी ट्रेन को लेकर लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें