Advertisement

शाम तक एसी लोकल ट्रेन की कमाई 62 हजार रूपये


शाम तक एसी लोकल ट्रेन की कमाई 62 हजार रूपये
SHARES

सोमवार 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर वेस्टर्न रेलवे ने अपने यात्रियों को एसी लोकल ट्रेन का गिफ्ट दिया। पहले दिन ही इस ट्रेन ने शाम 5 बजे तक यात्रियों से 62,746 रूपये की कमाई की। साथ ही एक यात्री को बिना टिकट यात्रा करने के कारण 435 रूपये का जुर्माना भी वसूला गया।

यह भी पढ़ें : शुरु हो गई एसी लोकल, लेकिन आम लोकल प्रथम क्लास से भी ज्यादा है किराया

पश्चिम रेलवे के निर्णय के अनुसार पहले दिन के लिए यह एसी लोकल मात्र 5 चक्कर ही लगाएगी। इस एसी लोकल ट्रेन के किराये को लेकर यात्रियों में अभी भी कई शंकाए हैं। इसके किराए की कोई जानकारी नहीं होने के कारण यात्रियों ने नार्मल ट्रेन से ही सफर करना मुनासिब समझा।

यह भी पढ़ें : क्रिसमस पर एसी लोकल का गिफ्ट

कई ऐसे भी यात्री थे जिन्होंने मात्र एक स्टेशन के लिए ही इस एसी ट्रेन से यात्रा की, क्योंकि इस ट्रेन का हर स्टेशन पर अलग अलग किराया है।हर रेलवे स्टेशन पर अलग अलग टिकट का किराया होने पर पश्चिम रेलवे यह घोषणा भी कर रही थी कि हर स्टेशन पर टिकट लेने के लिए इस ट्रेन में न चढ़ें।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें