Advertisement

शुरु हो गई एसी लोकल, लेकिन आम लोकल प्रथम क्लास से भी ज्यादा है किराया

राज्य शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े, सांसद गोपाल शेट्टी और मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार के मौजूदगी में इसका शुभारंभ किया गया।

शुरु हो गई एसी लोकल, लेकिन आम लोकल प्रथम क्लास से भी ज्यादा है किराया
SHARES

मुंबई में सोमवार को क्रिसमस के मौके पर बड़े ही धूम धाम से देश की पहली एसी लोकल की शुरुआत की गई। राज्य शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े, सांसद गोपाल शेट्टी और मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार के मौजूदगी में किया गया। हालांकी की अभी इसका किराया आम लोकल गाड़ियों के प्रथम श्रेणी के टिकट से भी महंगा है। 



जहां चर्चगेट से बोरिवली के लिए आपको आम लोकल में एक महिने के पास के लिए 755 रुपये देने होते है तो वही इस नए एसी लोकल में एक महीने के पास के लिए आप 1640 रुपये देने होगे , जो लगभग प्रथम श्रेणी का तीन गुना है।



आज से चलेगी AC लोकल, किराया होगा इस तरह !


शुरुआती एक हफ्ते में सिर्फ बोरिवली तक ही सेवा

25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक इस एसी लोकल को चर्चगेट से बोरिवली तक ही चलाया जाएगा। और 1 जनवरी से इस एसी लोकल को चर्चगेट से विरार तक चलाया जाएगा।



हफ्ते में पांच दिन चलेगी एसी लोकल

एसी लोकल को हफ्ते में पांच दिन चलाया जाएगा, ये गाड़ी सोमवार से शुक्रवार ही चलेगी और बाकी के दो दिन यानी की शनिवार और रविवार को इसे मरम्मत के लिए बंद कर दिया जाएगा।



मुंबई-गोवा के लिए राहें अब और भी आसान, चलेगी AC शिवशाही बस


क्या है एसी लोकल की खासियत

एसी लोकल में स्वचलित दरवाजे होगे जो अपने आप खुलेंगे और बंद होंगे। इसके साथ ही गाड़ी के डब्बो मे एलआडी लाइट्स लगें होंगे। एसी लोकल में जीपीएस सिस्टम भी लगा होगा। एक सफर में इस एसी लोकल में 1028 लोग बैठ सकते है और 5964 लोग खड़े हो सकते है। पैनोरमा व्यू देखने के लिए कांच की खिड़कियां ।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें