Advertisement

रो-रो प्रवासी सेवा का भूमिपूजन


SHARES

मुंबई - भाऊचा धक्का से मांडवा और मांडवा से नेरूल के बीच रोरो प्रवासी सेवा मार्च 2018 से पहले शुरू होनी है जिसके लिए इस परियोजना के कार्य की प्रत्यक्ष रुप से शुरूआत हो गई है। मुंबईकरों के 20 साल का जलवाहनी से यात्रा करने का सपना पूरा होता दिख रहा है। ऑइल जेट्टी, प्रवासी टर्मिनल और बंकरिंग टर्मिनल के कार्य का भूमिपूजन व आधारशिला का अनावरण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों हुआ। अभी भाऊचा धक्का से मांडवा और मांडवा से नेरूल के बीच पानी के रास्ते दूरी तय करने में कम से कम तीन घंटे लगते हैं, लेकिन रोरो सेवा शुरू हो जाने से यह दूरी 15 से 17 मिनट में तय हो सकेगी। रोरो सेवा से ट्रैफिक की समस्या कम होने के साथ इंधन की बचत और प्रदूषण में कमी भी होगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें