Advertisement

आज से मध्य रेलवे पर अतिरिक्त 15 कोच की लोकल ट्रेन

मध्य रेलवे अपने मौजूदा 12 डब्बे की गाड़ियों को ही 15 डब्बे में बदलेगा।

आज से मध्य रेलवे पर अतिरिक्त 15 कोच की लोकल ट्रेन
SHARES

मध्य रेलवे के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे ने मध्य रेलवे पर 6 और 15 डब्बेवाले ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेन सोमवार ने मध्य रेलवे पर चलना शुरु हो जाएंगे। इन ट्रेनों में से दो नई ट्रेनों को सीएसएमटी से डोंबिवली चलाया जाएगा , जबकी चार अन्य 12 डब्बों की ट्रेनों को ही 15 डब्बो में बदला जाएगा।

नई 15 कोच की लोकल ट्रेन डोंबिवली स्टेशन से CSMT के लिए सुबह 6:14 बजे शुरू होगी और वापसी में CSMT से डोंबिवली के लिए 11:37 बजे निकलेगी। रेलवे के इस पहले के बाद मध्य रेलवे पर 15 कोच वाली गाड़ियों की संख्या बढ़कर 22 हो जाएगा। मध्य रेलवे अपने मौजूदा 12 डब्बे की गाड़ियों को ही 15 डब्बे में बदलेगा।


मध्य रेलवे के स्टोशनों में हुआ सुधार
अंबरनाथ स्टेशन पर 6 मीटर चौड़ा नया एफओबी सभी प्लेटफॉर्म को जोड़ते हुए और प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 से पूर्व की तरफ 6 मीटर चौड़े एफओबी का विस्तार किया गया है। यहां पर नया होम प्लेटफॉर्म भी बनाया गया है। इसी तरह से बदलापुर पर सभी प्लेटफॉर्मों को जोड़ने वाले दो 6 मीटर चौड़े नए एफओबी बनाए गए हैं।

स्वचालित सीढ़ियों और लिफ्ट की बढ़ी संख्या
अप्रैल 2014 तक मुंबई के उपनगरीय स्टेशनों पर 16 स्वचालित सीढ़ियां और 3 लिफ्ट लगी थीं, अब 2019 में पश्चिम और मध्य रेलवे के पास इन सीढ़‍ियों की संख्या 112 हो चुकी है, जबकि कुल 78 लिफ्ट्स लग चुकी हैं।


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें