Advertisement

कुंभ के बाद बढ़ेगी मुंबई से इलाहाबाद की ट्रेनों की रफ्तार


कुंभ के बाद बढ़ेगी मुंबई से इलाहाबाद की ट्रेनों की रफ्तार
SHARES

अगले साल होनेवाले कुंभ मेले के बाद मुंबई- इलाहाबाद के बीच की ट्रेनो की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा। यह संभव होगा इस रूट के विद्युतीकरण होने से। केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन (कोर) की ओर से इस रूट के बचे हुए रेलखंडों पर मार्च 2019 तक रेल विद्युतीकरण पूरा करने का दावा किया है। इसके बाद संबंधित रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़े- मुंबई एयरपोर्ट में चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, विमान सेवाएं हुईं प्रभावित

मुंबई से इलाहाबाद की कुल दूरी 1350 किलोमीटर के आसपास है। इस रूट के इटारसी-मुंबई रेलखंड का कई वर्ष पूर्व ही रेल विद्युतीकरण का काम हो चुका है। कोर की ओर से जबलपुर से कटनी के बीच अगले दो माह में रेल विद्युतीकरण का काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जबकि कटनी-सतना-मानिकपुर रेलखंड के विद्युतीकरण किए जाने काम मार्च 2019 तक पूरा किए जाने की बात कही गई है।

यह भी पढ़े- मेल और एक्सप्रेस के अनारक्षित टिकट अब बुक करे मोबाइल से!

इसके बाद मुंबई – इलाहाबाद रेलखंड इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेनों की शुरूआत हो जाएगी। इसके बाद संबंधित रूट पर चलने वाली ट्रेनों की जहां एक ओर स्पीड बढ़ेगी तो वहीं दूसरी ओर मुंबई पहुंचने में ट्रेनों के समय में एक से दो घंटे पहले वहां पहुंच जाएंगी

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें