Advertisement

पश्चिम रेलवे के बाद अब मध्य रेलवे पर भी दौड़ेगी एसी लोकल

कुर्ला और सीएसएमटी स्टेशनों के बीच पुल की उचाई कम होने के कारण एसी ट्रेन्स को पश्चिम लाइन पर चलाया गया।

पश्चिम रेलवे के बाद अब मध्य रेलवे पर भी दौड़ेगी एसी लोकल
SHARES

पश्चिम रेलवे के आधार पर अब मध्य रेलवे पर भी एसी लोकल की सेवा शुरु की जाएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अगले साल से ये सेवा शुरु की जा सकती है। फिलहाल मध्य रेलवे एसी लोकल के टाइमटेबल पर कार्य कर रही है, जिसके बाद इस सेवा को लोगों के लिए जल्द ही शुरु किया जा सकता है।


 कुर्ला और सीएसएमटी स्टेशनों के बीच पुल की उंचाई कम
शुरुआत में एसी लोकल को मध्य रेलवे पर ही चलाने का फैसला लिया गया था। हालांकि, कुर्ला और सीएसएमटी स्टेशनों के बीच पुल की उचाई कम होने के कारण एसी ट्रेन्स को पश्चिम लाइन पर चलाया गया। 25 दिसंबर, 2017 से एसी लोकल रेल सेवा को पश्चिम रेलवे पर शुरु किया गया था, लेकिनव अब इसे मध्य रेलवे में भी लाने का फैसला किया गया है।

‘भेल' लोकल में जरुरी बदलाव

‘भेल' लोकल में जरुरी बदलाव करके उसे वातानुकूलित बनाकर मध्य रेलवे पर चलाया जाएगा। अगले साल मध्य रेलवे में 10 एसी लोकल के शामिल होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है की अगले साले के जनवरी महीने से ये एसी लोकल शुरु की जाएगी।


यह भी पढ़े- मुंबई में आज पेट्रोल 88.29 रुपये प्रति लीटर ,डीजल 79.35 रुपये प्रति लीटर

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें