Advertisement

एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों से ऐसा क्यों कहा, 'यूनिफॉर्म लेकर जाएं छुट्टी मनाने'


एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों से ऐसा क्यों कहा, 'यूनिफॉर्म लेकर जाएं छुट्टी मनाने'
SHARES

अपने घाटे को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों के लिए एक तानाशाही फरमान जारी किया है। फरमान के मुताबिक़ छुट्टी पर जाने वाले किसी भी केबिन क्रू को कभी भी काम पर बुलाया जा सकता है। अगर वह नहीं आता है तो छुट्टी उसे अपने पैसे से माननी होगी यानि उसका पैसा काट लिया जाएगा।


यूनिफॉर्म लेकर जाएं छुट्टी मनाने 

इस एयरलाइंस ने एडवाइजरी करते हुए अपने कर्मचारियों को सलाह दी है कि अगर कोई कर कर्मचारी कहीं भी छुट्टी मनाने जाता है तो उसे छुट्टी के दौरान ही कभी भी ड्यूटी पर बुलाया जा सकता है। इसीलिए कर्मचारी अपने साथ यूनिफॉर्म और सभी जरूरी दस्तावेजों सहित पासपोर्ट आईडी कार्ड अपने साथ रखें। 

'कुछ शर्त भी हैं'

ऐसा नहीं है कि एयर इंडिया छुट्टी मना रहे अपने किसी भी कर्मचारी को काम पर बुला लेगा, बल्कि इसके कुछ नियम भी हैं. किसी भी कर्मचारी को उस स्थिति में ही वापस बुलाया जाएगा जब विमान में कर्मचारियों की कमी हो और छुट्टी मनाने वाला कर्मचारी कहीं आसपास ही हो. साथ ही अगर कोई कर्मचारी मुफ्त में उड़ान भरकर घूमने के लिए जाते हैं, तभी उनको वापस बुलाया जाएगा। हालांकि पैसा खर्च करके जाने वाले स्टाफ पर यह नियम लागू नहीं होगा।

आपको बता दें कि एयर इंडिया के कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को साल भर में 16 से 24 घरेलू और इंटरनेशनल टिकट्स मिलते हैं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें