Advertisement

एयर इंडिया मुंबई-देहरादून-वाराणसी के लिए शुरू करेगा हवाई सेवा

रिपोर्ट के अनुसार यह सेवा बुधवार और शनिवार सप्ताह में दो दिन संचालित की जाएगी। इसके बाद इसका टाइम टेबल दोबारा तय किया जाएगा।

एयर इंडिया मुंबई-देहरादून-वाराणसी के लिए शुरू करेगा हवाई सेवा
SHARES

मुंबई में रहने वालों के लिए खुशखबरी है। एयर इंडिया 28 सितंबर से मुंबई-देहरादून-वाराणसी के लिए हवाई सेवा शुरू करेगा। इससे धार्मिक नगरी वाराणसी सहित ऋषिकेश और हरिद्वार सीधे पहुंचा जा सकेगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस सेवा के लिए एयर इंडिया को धन्यवाद दिया है।

सेवा शुरू होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इससे धार्मिक नगरी ऋषिकेश और हरिद्वार से श्रद्धालु सीधे बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंच सकेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार यह सेवा बुधवार और शनिवार सप्ताह में दो दिन संचालित की जाएगी। इसके बाद इसका टाइम टेबल दोबारा तय किया जाएगा।

 आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर उड़ान योजना शुरु की गयी है जिसके तहत देश के कई शहरों को दुसरे शहरों से जोड़ा जा रहा है। इस सेवा को शुरु करने के लिए रावत ने कुछ महीने पहले ही एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी से मुलाकात की थी और हवाई सेवाओं में वृद्धि किए जाने पर चर्चा की थी।
Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें