Advertisement

अक्टूबर से टर्मिनल-2 से रवाना होंगी स्पाइसजेट की सभी उड़ानें

यात्री विमानों के साथ ही उसके माल ढुलाई विमानों का भी परिचालन इसी टर्मिनल से होगा।

अक्टूबर से टर्मिनल-2 से रवाना होंगी  स्पाइसजेट की सभी उड़ानें
SHARES

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट की सभी उड़ानें अक्टूबर से टर्मिनल-2 से रवाना होंगी। कंपनी ने मंगलवार को बताया की एक अक्टूबर से मुंबई हवाई अड्डे पर उसका पूरा परिचालन टर्मिनल-2 पर स्थानांतरित हो जायेगा। यात्री विमानों के साथ ही उसके माल ढुलाई विमानों का भी परिचालन इसी टर्मिनल से होगा।

स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि एक ही टर्मिनल पर पूरा परिचालन हो जाने से कंपनी को लागत कम करने में मदद मिलेगी तथा यात्रियों के लिए ट्रांजिशन आसान हो जायेगा। एयरलाइन मौजूदा समय में  हवाई अड्डों से करीब 150 दैनिक उड़ानों का परिचालन करती है। इनमें से अधिकतर का परिचालन पुराने 1बी टर्मिनल से किया जाता है

पिछले चार महीनों में स्पाइसजेट ने मुंबई को अलग - अलग शहरों से जोड़ने वाली लगभग 78 फ्लाइट्स को शुरू किया हैइनमें मुंबई से जम्मू, देहरादून, गुवाहाटी, जयपुर, अमृतसर, मैंगलोर, क्योम्बटूर आदि के लिए शुरू की गई फ्लाइट्स शामिल हैं।

यह भी पढ़े- अब और भी स्मार्ट होंगे मुंबई के ट्रैफिक सिग्नल

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें