Advertisement

BMC इलेक्शन तक नहीं बढ़ेगा बेस्ट बस का किराया?

बेस्ट ने कुछ दिनो पहले ही टिकट के दाम मे बढ़ोत्तरी का फैसला लिया था

BMC इलेक्शन तक नहीं बढ़ेगा बेस्ट बस का किराया?
SHARES

बेस्ट बसों के टिकट के दाम फ़िलहाल नहीं बढ़ सकते है। दअरसल कुछ दिनों पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र चुनाव (BMC Elections)  आयोग से 4 महीने के भीतर BMC के साथ साथ सभी स्थानीय निकाय चुनाव कराने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग 1 महीने के भीतर चुनाव की समय सारिणी जारी करे। (BEST bus fare may not not increase till BMC elections according to sources)

बीएमसी चुनाव पर नजर

अब चूंकि 4 महीने के अंदर BMC चुनाव होने की पूरी संभावना है,इसलिए हो सकता है कि फिलहाल बेस्ट (BEST) के टिकट की किमत कम से कम चुनाव तक न बढ़े । हालांकी बेस्ट की ओर से ऐसी कोई भी अधिकारिक घोषणा नही की गई है की टिकट के दाम फिलहाल नही बढ़ाए जाएंगे। दरअसल खबरो के मुताबिक गुरुवार से बेस्ट के बसो के टिकट के दाम बढ़नेवाले थे, लेकिन ऐसा नही हुआ। बताया जा रहा है की बीएमसी चुनाव के देखते हुए फिलहाल टिकट के दाम नही बढ़ सकते है। 

क्या कहा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार 6 मई को महाराष्ट्र राज्य  (BMC ELECTIONS) में स्थानीय निकाय चुनाव कराने के लिए अंतरिम आदेश पारित किया, जो अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षण के कार्यान्वयन से संबंधित मुकदमे के कारण रुके हुए थे। कोर्ट ने निर्देश दिया कि स्थानीय निकायों के चुनाव ओबीसी आरक्षण के अनुसार कराए जाएं जो जुलाई 2022 में बंठिया आयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत करने से पहले मौजूद थे।

यह भी पढ़े-  पनवेल मे भी रुकेगी लंबी दूरी की ट्रेन

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें