Advertisement

महंगाई की मार, बेस्ट के किराये में होगी वृद्धि?


महंगाई की मार, बेस्ट के किराये में होगी वृद्धि?
SHARES

लोकल रेलवे के बाद बेस्ट बस को मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन माना जाता है। लेकिन दूसरी लाइफ लाइन यानि बेस्ट बस की टिकट के दामों में वृद्धि की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बेस्ट प्रशासन गुरुवार 12 अप्रैल से टिकट के दाम बढ़ा सकता है। आपको बता दें कि इस समय बेस्ट प्रशासन द्वारा हर दिन 500 बस चलाई जा रही है जिसमें 30 लाख यात्री मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई तक यात्रा करते हैं।


कितनी होगी वृद्धि?

बेस्ट प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 4 किमी की दूरी के लिए 1 से 12 रुपये तक की वृद्धि होने की उम्मीद है। एसी बसों के टिकट की दर में अधिकतम 5 रूपये की वृद्धि हो सकती है जबकि अभी हाल ही बोरीवली, ठाणे, मुलुंड और खारघर के लिए शुरू की गयी हाइब्रिड बसों के किराये में भी 15 से 20 रूपये तक की वृद्धि हो सकती है।

बेस्ट के किराये में ही नहीं बल्कि पास में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक बेस्ट के पास में 70 रूपये से लेकर 90 रूपये तक की वृद्धि की जाएगी। छात्रों के पास में भी 50 रूपये की वृद्धि की जाएगी।


40 फेरियां होंगी कैंसिल

बेस्ट प्रशासन ने 40 फेरियों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है जिन फेरियों से बेस्ट को घाटा उठाना पड़ रहा है। आर्थिक तंगी से जूझ रही बेस्ट को 2018-19 के बजट में 880 करोड़ रूपये का घाटा दिखाया गया है लेकिन नीतिगत फैसलों के घाटे को काम करने की कोशिश की जा रही है।

बेस्ट समिति के अध्यक्ष अनिल कोकिल का कहना है कि बेस्ट समिति की बैठक में किराये में वृद्धि का प्रस्ताव मंजूर होने के बाद इसे बुधवार को परिवहन विभाग के अंगतरगत आने वाले मुंबई मेट्रोपोलिटन रिजन ट्रान्सपोर्ट अथाॅरिटी (एमएमआरटीए) के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें