Advertisement

मुंबई में आज से बेस्ट बस का किराया कम

अब यात्रियों को न्यूनतम किराया 5 रुपये देना होगा। इसके बाद हर 5 किलोमीटर पर किराया क्रमश: बढ़ेगा।

मुंबई में आज से बेस्ट बस का किराया कम
SHARES

मुंबई में बेस्ट के घटे हुए किराए आज यानी की मंगलवार से लागू हो गए है।परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने बताया कि इस प्रस्ताव की सरकारी अधिसूचना जारी कर दी गई है।   अब यात्रियों को न्यूनतम किराया रुपये देना होगा।  इसके बाद हर 5 किलोमीटर पर किराया क्रमश: बढ़ेगा।

सामान्य बसों में अधिकतम किराया 20 रुपये होगा। एसी बसों का किराया भी न्यूनतम 6 रुपये और अधिकतम 25 रुपये होगा। बेस्ट बसों का दैनिक पास निकालने वाले भी 50 रुपये में सामान्य बसों से और 60 रुपये में एसी बसों से सफर कर पाएंगे। 

एसी बस का टिकट भी सस्ता
एसी बस टिकट की दरें भी सस्ती हो जाएगी।  5 किमी की यात्रा के लिए एसी बस टिकट की कीमत 6 रुपये होगी। 10 किलोमीटर के लिए 13 रुपये , 15 किलोमीटर के लिए 19 रुपये और आगे के 15 किलोमीटर के लिए 25 रुपये देने होंगे। एसी बस का डेली पास 60 रुपये होगा।

यह भी पढ़े- मंगलवार को होनेवाली रिक्शा हड़ताल रद्द

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें