Advertisement

बेस्ट ने कम किये टिकट के दाम

अब 5 रुपये होगा न्यूनतम किराया

बेस्ट ने कम किये टिकट के दाम
SHARES

बेस्ट ने आखिरकार मुंबईकरो को राहत ददेते हुए बसों के किराएं में कटौती की है। बेस्ट का अब न्यूनतम किराया  5 रुपये होगा। यानी की यात्री को शुरुआती 5 किलोमीटर यात्रा करने के लिए 5 रुपये देने होगे। तो वही एसी बस में शुरुआती 5 किलोमीटर के लिए 6 रुपये देनें होंगे।  बेस्ट समिति के इस प्रस्ताव के पास करने के बाद अब इसे बीएमसी में पेश किया जाएगा।


बीएमसी में इस प्रस्ताव के पास होने के बाद यह किराया लागू हो जाता है। बेस्ट के इस न्यूनतम किराए में कमी होने के बाद यात्रियों को कम से कम 3 रुपये का फायदा होगा।  


नये टिकट दर

अगर बीएमसी इस प्रस्ताव को मान्य कर लिया जाया है की बेस्ट का बेस फेयर 5 रुपये हो जाएगा। यानी की शुरुआती 5 किलोमीटर के लिए यात्री को 5 रुपये देनें होगे।  10 किलोमीटर के लिए 10 रुपये और 15 किलोमीटर के लिए 15 रुपये देनें होगे। मौजूदा समय में यात्रियों को 2 किलोमीटर के लिए रुपये देने होते है जिसके बाद हर दो किलोमीटर पर किराया बढ़ता जाता है। 10 किलोमीटर की दूरी पर यात्रियों को 18 रुपये देने पड़ते है।   


एसी बस का टिकट भी सस्ता
एसी बस टिकट की दरें भी सस्ती हो जाएगी।  5 किमी की यात्रा के लिए एसी बस टिकट की कीमत 6 रुपये होगी। 10 किलोमीटर के लिए 13 रुपये , 15 किलोमीटर के लिए 19 रुपये और आगे के 15 किलोमीटर के लिए 25 रुपये देने होंगे। एसी बस का डेली पास 60 रुपये होगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें