Advertisement

किराये में कमी करने के बाद best ने तीन एसी बस भी किया शुरू

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इन सभी बसों की यात्रा अधिकतम 20 मिनट तक ही रखी गयी है। यानी यात्री 20 मिनट के अंदर ही अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे। साथ ही इन बसों का न्यूनतम किराया मात्र 6 रूपये ही होगा।

किराये में कमी करने के बाद best ने तीन एसी बस भी किया शुरू
SHARES

बेस्ट (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) ने जब से किराये में कमी की है तब से यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और घाटे में भी लगातार कमी आती जा रही है। इसे देखते हुए अब best यात्रियों की सुविधाओं में भी वृद्धि करने का निर्णय लिया। इसीलिए अब बसों की संख्या में वृद्धि की जाएगी ही साथ ही बुधवार और गुरूवार को 3 अतिरिक्त एसी बसों को भी सड़क पर उतारा गया। best ने बुधवार को एक तो गुरूवार को दो अतिरिक्त मार्गों पर एसी बस को चालू किया। हालांकि best के बाद एसी बसों की संख्या अधिक नहीं है। इसीलिए केंद्र सरकार ने MMRDA को जो 25 एसी बस दिए हैं उन्हीं में से ये 3 नए बस दिए गये हैं।

जानें अन्य डिटेल्स
best ने जिन तीन एसी बस को उतारा है उसमें एएस-172 बस पी. एस. कुरणे चौक से लेकर प्लाझा सिनेमा तक चलाई जाएगी। इस बस को बुधवार को शुरू किया गया था, जबकि गुरूवार को दो दो नए बस चलाये गये उसमें से एएस-1 बस छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) ते एनसीपीए तक और एएस-8 एसी बस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से लेकर चर्चगेट तक चलाई जाएंगी।

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इन सभी बसों की यात्रा अधिकतम 20 मिनट तक ही रखी गयी है। यानी यात्री 20 मिनट के अंदर ही अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे। साथ ही इन बसों का न्यूनतम किराया मात्र 6 रूपये ही होगा।

आपको बता दें कि इस समय best में 3337 साधरण बसें हैं, और एसी बसों की संख्या को बढ़ाने के लिए लगातार मांग की जा रही थी जिसके बाद इन तीन एसी बसों को उतारा गया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें