Advertisement

मध्य रेलवे ठप्प, ओला उबर की हड़ताल...लेकिन बेस्ट दे रही मुंबईकरों का साथ!

बेस्ट ने डिपो मैनेजर्स को आदेश दिये है की वो प्रभावित स्टेशनों पर ज्यादा से ज्यादा बसें चलाएं।

मध्य रेलवे ठप्प, ओला उबर की हड़ताल...लेकिन बेस्ट दे रही मुंबईकरों का साथ!
SHARES

मुंबई में छात्रों ने रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।  मध्य रेलवे के माटुंगा से दादर के बीच में लगभग 500 छात्रों ने आंदोलन शुरु कर दिया है।  छात्रों को पता है कि लोकल ट्रेन मुंबई की जान है और वहां की जिंदगी की रफ्तार है, इसलिए उसने अपने विरोध के लिए इसी को निशाना बनाया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने माटुंगा और छत्रपति शिवाजी टर्मिनिल रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।


रेलवे भर्ती में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन, मध्य रेलवे ठप्प



ओला - उबर की भी हड़ताल


दरअसल रविवार की देर रात से ओला और उबर के ड्राइवर अपनी मांगो के लेकर हड़ताल पर है जिसके कारण पहले से ही मुंबईकरो को कई तकलीफों का सामना करना पड़ा , लेकिन मंगलवार को छात्रों के विरोध प्रदर्शन के कारण मध्य रेलवे भी पुरी तरह से ठप्प है। सूबह का वक्त होने के कारण कई लोगों को अपने अपने ऑफिस जाने में भी देरी हो रही है।  


मुंबई-बनारस के बीच रेलवे चलायेगी स्पेशल ट्रेन!



बेस्ट चला रही है अतिरिक्त बसें

 हालांकी मुंबईकरो को इस मुसीबत के निकालने के लिए बेस्ट ने अतिरिक्त बसें चलाने का ऐलान किया है।  बेस्ट ने डिपो मैनेजर्स को आदेश दिये है की वो प्रभावित स्टेशनों पर ज्यादा से ज्यादा बसें चलाएं।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें