Advertisement

मुंबई-बनारस के बीच रेलवे चलायेगी स्पेशल ट्रेन!

रेलवे ने मुंबई-वाराणसी के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

मुंबई-बनारस के बीच रेलवे चलायेगी स्पेशल ट्रेन!
SHARES

गर्मी के महीने में मुंबई से उत्तर प्रदेश जानेवाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने  मुंबई-वाराणसी के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।   01097 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी टीचर्स विशेष गाड़ी 08 मई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 07.50 बजे शुरू हो कर कर ठाणे, कल्याण, ईगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, दूसरे दिन कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद स्टेशनों पर रूकते हुए ज्ञानपुर रोड से 07.57 बजे छूटकर वाराणसी 10 बजे पहुंचेगी।


रविवार रात से ओला और उबर के ड्राइवरो की हड़ताल!


तो वही वापसी के समय   01098 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस टीचर्स विशेष गाड़ी 07 जून दिन गुरूवार को वाराणसी से 05 बजे शुरू हो कर ज्ञानपुर रोड से 07.22 बजे छूटकर इलाहाबाद, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा दूसरे दिन भुसावल, मनमाड, नासिक रोड, ईगतपुरी, कल्याण तथा ठाणे स्टेशनों पर रुकते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस 11.05 बजे पहुंचेगी।


ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों की दादागिरी पर लगेगी लगाम, गाड़ी में टोल फ्री नंबर लगाना होगा अनिवार्य



इसके अलावा  01055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी स्पेशल ट्रेन   05 जून दिन मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 07.50 बजे शुरू हो कर ठाणे, कल्याण, ईगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, दूसरे दिन कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद स्टेशनों पर रूकते हुए ज्ञानपुर रोड से 07.57 बजे छूटकर वाराणसी 10.00 बजे पहुंचेगी।  


स्टेशन परिसर में शौचालयों के मूत्रालय के लिए नहीं देने होंगे पैसे



वापसी में ये गाड़ी   01056 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 10 मई दिन गुरूवार को वाराणसी से 05 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 07.22 बजे छूटकर इलाहाबाद, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा दूसरे दिन भुसावल, मनमाड, नासिक रोड, ईगतपुरी, कल्याण और ठाणे स्टेशनों पर रुकते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस 11.05 बजे पहुंचेगी।  

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें