Advertisement

नौकरी के लिए छात्रों का रेल पटरी पर प्रदर्शन, मध्य रेलवे ठप्प


 नौकरी के लिए छात्रों का रेल पटरी पर प्रदर्शन, मध्य रेलवे ठप्प
SHARES

नौकरी के लिये में छात्रों ने मध्य रेलवे  माटुंगा रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन के कारण मध्य रेलवे पूरी तरह ठप्प हो गयी। हालांकि स्थिति को काबू में करने के लिए बेस्ट की ओर से अतिरिक्त बसें चलाई जा रही है। छात्रों का आंदोलन धीरे धीरे उग्र होने लगा। 


मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को रेलवे ट्रेक से हटाने की कोशिश की , हालांकी इस कोशिश में कुछ पुलिसवालों को भी चोटें आई है। पिछलें कई दिनों से  रेलवे में भर्ती को लेकर देशभर मे अलग अलग जगहों पर आंदोलन हो रहे है।  प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने माटुंगा और छत्रपति शिवाजी टर्मिनिल रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।  लोकल ट्रेन मुंबई की जान है और वहां की जिंदगी की रफ्तार है।  लोकल ट्रेन की पटरी पर जाम लग जाने के बाद मुंबई में मानो जिंदगी थम गई है।



क्या है मांग 

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र में रेलवे में अप्रेंटिस की परीक्षा देने वाले हैं। परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जाने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। ये छात्र परीक्षा में 20 पर्सेंट अपर लिमिट को हटाने की मांग कर रहे हैं। इनकी मांग है कि इसमें सिर्फ उन्हीं छात्रों की भर्ती हो जो टेस्ट पास करें।



 पुलिस के मुताबिक करीब 1000 छात्र एकजुट होकर रेल ट्रैफिक को जाम कर दिया है।  मुंबई लोकल की सेंट्रल लाइन की सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। सेंट्रल लाइन से रोजाना करीब 40 लाख लोग यात्रा करते हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों को कंट्रोल में लाने के मुंबई पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो छात्रों ने इसके जवाब में ट्रेनों पर पर पत्थर फेंके।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें