Advertisement

बीजेपी सासंद मनोज कोटक ने मुंबई मेट्रो रेलवे परियोजना मे देरी और मुंबई कार शेड के मुद्दे को लोकसभा मे उठाया


बीजेपी सासंद मनोज कोटक ने मुंबई मेट्रो रेलवे परियोजना मे देरी और मुंबई  कार शेड के मुद्दे को लोकसभा मे  उठाया
SHARES

सांसद मनोज कोटक (Manoj kotak) ने लोकसभा मे कहा कि  महाराष्ट्र सरकार की उदासीनता की वजह से मेट्रो रेलवे(Metro)  परियोजना में देरी हो  रही है,और मेट्रो कार शेड के स्थानांतरण ने देरी को और अधिक बढ़ा दिया है और इसलिए परियोजना की लागत बढ़ रही है जो कि आम मुंबईकरों को प्रभावित कर रही है इसलिए मेट्रो परियोजना पर रुके हुए काम जल्द सेजल्द शुरू होने चाहिए , ताकि मुंबईकरो को ट्राफिक की समस्या से निजात मिले ।


सासंद मनोज कोटक ने लोकसभा मे कहा कि " प्रधानमंत्री ने महानगरो के विकास के लिए अलग-अलग शहरो मे  मेट्रो रेल योजनाओ को गति देने का काम किया, बीजेपी की सरकार थी तो मेट्रो की परियोजनाओ को अंजाम दिया गया था, बडे पैमाने पर काम आगे बढने लगा, सरकार बदली महाविकास आघाड़ी की सरकार आयी शिवसेना सत्ता मे आयी, मेट्रो के लिए कारशेड(Carshed)  आवश्यक था, कारशेड का काम हो चुका था, जिद्द के कारण कारशेड की जगह बदली गयी, जहा कारशेड बनाने की शुरूवात की गयी , वो जगह केद्र सरकार या प्राईवेट ओनर मे अटकी हुई है, जिसका कोर्ट मैटर हो चुका है, विनंती है कि  मेट्रो परियोजना आवश्यक है क्योकि ट्राफिक से निजात पाने के लिए ,   लोकल ट्रेन(Mumbai local train)  मे भीड़ होती है, कोरोना के चलते  आवाजाही की पाँसिबिलिटी भी कम है"

मनोज कोटक ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि "  मेट्रो परियोजना मे देरी हो रही है , कोस्टल रोड मे 600 मीटर के आगे रिक्लेमेशन के लिए  3000 करोड़ का एक्सट्रा प्रावधान किया गया, इस मेट्रो परियोजना के डिले के कारण बहुत सारा नुकसान होता है, टैक्सपेयर का पैसा जाया जा रहा है, महाराष्ट्र सरकार को मुंबईकरो की भावना से अवगत कराया जाये, मेट्रो परियोजना तातकाल शुरू की जाये, लागत मे इजाफा हो रहा है इसकी जिम्मेदारी  महाराष्ट्र सरकार की है, "

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें