Advertisement

बीएमसी की अनोखी पहल, मुंबई शहर के अंदर उगायेगी जंगल

बीएमसी ऐसा इसीलिए कर रही है ताकि मुंबई में पेड़ों की वजह से हो रहे पर्यावरण के नुकसान की भरपाई हो सकें और प्रदूषण भी कम हो सके।

बीएमसी की अनोखी पहल, मुंबई शहर के अंदर उगायेगी जंगल
SHARES

मुंबईकरों को जंगल में हरियाली का आनंद लेने के लिए अब कहीं दूर नहीं जाना होगा, यह अनुभूति उन्हें अब अपने शहर या कहें कि पड़ोस में ही मिल सकेगी राज्य सरकार ने मुंबई में 5 स्थानों को चिन्हित किया है जहां वे जंगल यानी अर्बन फॉरेस्ट उगाएंगे सरकार ऐसा इसीलिए कर रही है ताकि मुंबई में पेड़ों की वजह से हो रहे पर्यावरण के नुकसान की भरपाई हो सकें और प्रदूषण भी कम हो सके

कहाँ-कहाँ होंगे ये जंगल?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये जंगल कुल 5 स्थानों जैसे कांदिवली के 2 जगहों पर जबकि कुर्ला, बांद्रा और चांदीवली के  एक-एक जगहों पर उगाये जाएंगे इसके लिए  कुल 1 लाख वर्ग मीटर की जमीन तैयार की जाएगी इसमें कांदिवली में 38,000 वर्ग मीटर और 19,000 वर्ग मीटर, कुर्ला के आनंदीबाई सुर्वे उद्यान में 27,000 वर्ग मीटर, बांद्रा फोर्ट के 26,000 वर्ग मीटर में और चांदिवली के 33,474 वर्ग मीटर प्लॉट को व्यवस्थित ढंग से विकसित किया जाएगा। 

इस तरह होंगे ये जंगल?
 इन जंगलों में आम, पीपल, नारियल के अलावा कई फलदार वृक्ष और जंगली पेड़ भी होंगे। सूत्रों के मुताबिक वृक्षारोपण का काम जल्द शुरू होगा ताकि मॉनसून की बारिश पेड़ों को मजबूती दे सके। साथ ही इन जंगलों में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर प्रतिबंध रहेगा। जंगलों के बीच-बीच में ट्रैक और बैठने के लिए बेंच होंगी

इस बारे में बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि इस बाबत प्रस्ताव अभी तैयार हो रहा है। इसकी मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। अधिकारी ने आगे यह भी कहा कि, संकल्पना तैयार हो जाने पर आम मुंबईकरों को शहर में ही जंगल जैसा फील मिलेगा

पढ़ें: महाराष्ट्र में मुंबई सबसे प्रदूषित शहर

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें