Advertisement

मध्य रेलवे के यात्रियों के लिए खुशखबरी, सोमवार से उठा सकेंगे बॉम्बार्डियर लोकल ट्रेन का लुत्फ़

पहली ट्रेन सीएसएमटी स्टेशन से सुबह 6:57 छूटेगी जो कल्याण 7:55 बजे पहुंचेगी।

मध्य रेलवे के यात्रियों के लिए खुशखबरी, सोमवार से उठा सकेंगे बॉम्बार्डियर लोकल ट्रेन का लुत्फ़
SHARES

सोमवार से मध्य रेलवे के यात्री बॉम्बार्डियर लोकल ट्रेन का लुत्फ़ उठा सकेंगे। यह ट्रेन सीएसएमटी से कल्याण स्टेशनों के बीच चलेंगी, साथ ही एक लोकल बदलापुर तक चलेगी। पहली ट्रेन सीएसएमटी स्टेशन से सुबह 6:57 छूटेगी जो कल्याण 7:55 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें : नए साल के दिन मुंबईकरों को मिलेगा एसी लोकल का तोहफा

दिन में 12 चक्कर लगाएगी

आपको बता दें कि पश्चिम रेलवे को में जहाँ 'मेधा' को चलाने का निर्णय किया गया है तो वहीं मध्य रेलवे में बॉम्बार्डियर लोकल को। मध्य रेलवे में चार बॉम्बार्डियर लोकल चलायी जाएँगी। बताया जा रहा है कि पहले इन बॉम्बार्डियर लोकल ट्रेनों को मार्च 2018 में चलाया जाना था लेकिन तकनीकी अड़चनों को देखते हुए इसे सोमवार से ही चलाये जाने का निर्णय लिया गया। यह ट्रेन दिन भर में 12 चक्कर लगाएंगी जिसमें 11 चक्कर सीएसएमटी से कल्याण तो 1 चक्कर बदलापुर तक लगाएगी।

यह भी पढ़ें : पश्चिम रेलवे पर 'मेधा' तो मध्य रेलवे पर दौड़ेगी 'बम्बार्डियर'

तेज गति की लोकल

मध्य रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त संजय कुमार जैन ने बताया कि बॉम्बार्डियर लोकल सीएसएमटी-कल्याण मार्ग पर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी जबकि कल्याण के आगे यह 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें