Advertisement

गोराई और घोडबंदर सहित तीन जेट्टी को बनाने की मिली मंजूरी

महाराष्ट्र सरकार ने MMB को जलमार्ग का विकास करने के लिए छोटे-छोटे बंदरगाह बनाने और आधारभूत ढांचा तैयार करने का निर्देश दिया था। इसके पीछे सरकार की यह योजना थी कि जलमार्ग के विकास से सड़क पर बोझ कम पड़ेगा, साथ ही लोगों को ट्रैफिक से भी छुटकारा मिलेगा।

गोराई और घोडबंदर सहित तीन जेट्टी को बनाने की मिली मंजूरी
SHARES

बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र समुद्र बोर्ड (MMB) की उस अपील को मान लिया है जिसमें एमएमबी ने मुंबई और ठाणे में तीन जेट्टी बनाने की मांग की थी। इस अपील पर न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति एनजे जामदार की खंडपीठ सुनवाई कर रही थी

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने MMB को जलमार्ग का विकास करने के लिए छोटे-छोटे बंदरगाह बनाने और आधारभूत ढांचा तैयार करने का निर्देश दिया था इसके पीछे सरकार की यह योजना थी कि जलमार्ग के विकास से सड़क पर बोझ कम पड़ेगा, साथ ही लोगों को ट्रैफिक से भी छुटकारा मिलेगा।

इस निर्देश के तहत MMB ने मुंबई में बोरीवली और गोराई के बीच, ठाणे में घोडबंदर यात्री घाट और दक्षिण मुंबई में मनोरी 'रॉल-ऑन और रॉल ऑफ' जेटी से संबंधित अपनी तीन प्रस्तावित परियोजनाओं पर काम शुरू करने की योजना थी। 

इस सुनवाई में पीठ ने इजाजत देते हुए कहा कि परियोजनाएं जनहित में हैं। ये पश्चिमी उपनगरों में शहर के यातायात को कम करने और पूर्वी तथा पश्चिमी उपनगरों से जोड़ने के लिए हैं।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें