Advertisement

अब घर बैठे बुक कीजिये काली-पीली टैक्सी


अब घर बैठे बुक कीजिये काली-पीली टैक्सी
SHARES

ओला और उबर की तरह ही अब आप मुंबई की काली-पीली टैक्सी भी मोबाइल एप के जरिए बुक कर सकेंगे। काली-पीली टैक्सी ‘आमची ड्राइव’ नामके एप से मोबाईल बुक की जा सकेगी। 1 जून को इस एप का शुभारंभ किया जाएगा। इस एप से यात्री घर बैठे अपनी टैक्सी बुक करा सकेंगे।

बेंगलुरु स्थित सन टेलिमॅटिक्स नामकी कम्पनी ने इस एप को बनाया है। यह एप हिंदी, अंग्रेजी, मराठी भाषा में भी उपलब्ध होंगे। यही नहीं इस एप में आपको एसी या नॉन एसी का विकल्प भी दिखाई देगा। बगैर एसी की टैक्सी के लिए हर किलोमीटर के लिए 14 से 15 रूपये तो एसी की टैक्सी के लिए 16 रूपये चार्ज देने होंगे। मई महीने में मुंबई के लगभग 40 हजार टैक्सीड्राइवरों को एस एप का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 25-25 के ग्रुप में ड्राइवरों को प्रशिक्षण दिए जाएगा।

इस एप के निर्माण के लिए पूरा खर्च सन टेलिमॅटिक्स कंपनी ने उठाया है। कंपनी का दावा है कि यह एप ओला और उबर के एप से अच्छी सेवा देगा। टैक्सी ड्राइवर इसे मुफ्त में डाउनलोड कर सकेंगे जबकि यात्रियों के लिए 5 रूपये सर्विस चार्ज लागू किया गया है।

मुंबई टैक्सी मेन्स युनियन के महासचिव ए. एल. क्वाड्रोस ने बताया कि 1 जून से 2 हजार टैक्सी वाले इस एप के द्वारा मुंबईकरों को अपनी सेवा देंगे। काली-पीली टैक्सी भी अब ओला-उबार को टक्कर देने के लिए तैयार है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें