Advertisement

बॉटल करे क्रश...पाएं कूपन


बॉटल करे क्रश...पाएं कूपन
SHARES

चर्चगेट- स्वच्छ भारत अभियान के तहत रेलवे ने स्टेशनों को स्वच्छ बनाने के लिए कई अहम कदम उठाएं है। जिनसे से स्टेशनों पर रीसाइकलिंग मशीन बैठाना भी शामिल है।

इस योजना के तहत 10 उपनगरीय रेलवें स्टेशनों पर इस तरह की 20 बॉटल क्रशर मशीनें लगाने की है। जिसकी शुरुआत मुंबई के चर्चगेट स्टेशन से कर दी गई है। चर्चगेट स्टेशन पर बॉटल क्रश करने की मशीन लगाई गई है।

                            (Video Courtesy - Youtube)

इस रीसाइकलिंग मशीन में ना ही आप सिर्फ पानी पीने के बॉटल को क्रश कर सकते है , बल्की इसमें आपको कई कूपन भी मिलेंगे।

पश्चिम रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर रविंद्र भाकड़ ने बताया की चर्चगेट दादर ,मुंबई सेंट्रल, अंधेरी , बांद्रा , सांताक्रूज , गोरेगांव स्टेशनों पर यह मशीन लगाई गई हैं। वॉकहार्ट फाउंडेशन द्वारा यह मशीनें स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।


(मुंबई लाइव एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें