Advertisement

पश्चिम रेलवे सीसीटीवी से बढ़ाएगी यात्रियों की सुरक्षा


पश्चिम रेलवे सीसीटीवी से बढ़ाएगी यात्रियों की सुरक्षा
SHARES

मुंबई - दिन ब दिन बढ़ते रेल हादसों और आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पश्चिम रेलवे प्रशासन ने सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे लाइन के पर विविध स्थानों पर 2 हजार 448 सीसीटीवी लगाया जाएगा। जिससे रेलवे की सीमा के अंतर्गत होने वाली घटनाओं में पुलिस को आरोपियों की तलाश में मदद मिलेगी।

पश्चिम रेलवे के मुंबई विभाग में 1 हजार 103 सीसीटीवी कैमरे हैं, रेलवे स्टेशन के परिसर से चोरी, हत्या, छेड़खानी, छोटे बच्चों के अपहरण इत्यादि अपराध दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। इन मामलों में अपराधियों को पकड़ने में ये सीसीटीवी मददगार साबित होगी। जिसे देखते हुए पश्चिम रेलवे की तरफ से और 2 हजार 448 सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसकी जानकारी पश्चिम रेलवे सुरक्षा दल के वरिष्ठ विभागीय सुरक्षा आयुक्त अनुप शुक्ला ने दी।

पश्चिम रेलवे मार्ग पर सीसीटीवी सुरक्षा प्रणाली के अंतर्गत (इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सिस्टम) 436 कैमरे की मंजूरी दी गई है। वहीं केंद्र के निर्भया निधि से 300 कैमरे लगाए जाने हैं। इस तरह दो वर्षों में कुल 2 हजार 448 नए सीसीटीवी लगाए जाएंगे, जिसके बाद कुल सीसीटीवी की संख्या 3 हजार 551 हो जाएगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें