Advertisement

माथेरान: मिनी ट्रेन के एसी बोगी की रिकॉर्ड कमाई

टिकट का रेट अधिक होने के कारण अधिकारियों के मन में शंका थी कि शायद एसी डिब्बे को अच्छा प्रतिसाद न मिले, लेकिन तमाम शंकाओ को धता बताते हुए पर्यटकों से यह एसी बोगी हमेशा 'हाउसफुल' चलने लगी है।

माथेरान: मिनी ट्रेन के एसी बोगी की रिकॉर्ड कमाई
SHARES

माथेरान की एसी वाली मिनी ट्रेन सेवा पर्यटकों को काफी पसंद आ रही है। इस एसी वाली मिनी ट्रेन से मध्य रेलवे ने मात्र 3 दिनों में ही 30 हजार रुपए की कमाई कर ली।

नेरल-माथेरान-नेरल रूट पर चलने वाली मिनी ट्रेन में 8 दिसंबर से एक एसी वाला बोगी जोड़ा गया है। इस बोगी में 16 यात्रियों की बैठने की क्षमता है। इस एसी डिब्बे में यात्रा करने के लिए यात्रियों को 415 रुपए चुकाने पड़ते हैं। टिकट का रेट अधिक होने के कारण अधिकारियों के मन में शंका थी कि शायद एसी डिब्बे को अच्छा प्रतिसाद न मिले, लेकिन तमाम शंकाओ को धता बताते हुए पर्यटकों से यह एसी बोगी हमेशा 'हाउसफुल' चलने लगी है।

आपको बता दें कि ठंड के मौसम में पहाड़ों का आनंद लेने के लिया माथेरान में पर्यटकों की भारी भीड़ लगती है। इसे देखते हुए ही मध्य रेलवे ने मिनी ट्रेन के चक्कर को और बढ़ाने का निर्णय लिया था और इस मिनी ट्रेन में अब एसी बोगी भी जुड़ गयी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें