मध्य रेलवे द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मध्य रेलवे के ठाणे से वाशी-पनवेल वाले रुट पर रेलवे ने एसी लोकल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि एसी लोकल बुधवार 29 जनवरी से चलेगी। इस एसी लोकल ट्रेन को रेलवे राज्यमंत्री सुरेश अंगडी (Suresh Angadi, Minister of State for Railways) द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी।
साल 2018 में जब पश्चिम रेलवे (Western Railway) में पहली एसी लोकल ट्रेन कहली थी तो उसके बाद एसी लोकल ट्रेन को ठाणे से वाशी-पनवेल वाले मार्ग (ट्रांस हार्बर) पर चलाने का निर्णय लिए गया। जिसके बाद इस निर्णय पर अमल करते हुए इस मार्ग के परिक्षण का काम शुरू किया गया, लेकिन अब सारे कार्य पूरे हो चुके हैं. जिसके बाद इस मार्ग पर एसी लोकल ट्रेन चलाए जाने की मंजूरी रेलवे ने दे दी है।
पढ़ें: ट्रांस हार्बर लाइन पर चलेगी मध्य रेलवे की पहली एसी लोकल
पहले इस मार्ग पर एसी लोकल ट्रेन का उद्घाटन 24 जनवरी को किया जाना था लेकिन उसी दिन मुंबई में BVA के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर द्वारा CAA के विरोध में आंदोलन करने वाले हैं और उसी दिन टीचर्स यूनियन भी हड़ताल करने वाले हैं जिसके बाद उद्घाटन की तारीख बदल कर 26 जनवरी कर दिया गया।
आपको बता दें कि पश्चिम रेलवे लाइन पर चलने वाले एसी इलाके को पहले मध्य रेलवे पर चलाने की योजना थी। लेकिन पश्चिम रेलवे में बने पुल की ऊंचाई और तकनीकी मुद्दों के कारण इसे पश्चिम रेलवे में शुरू किया गया। अब मध्य रेलवे पर बने पुलों की ऊंचाई और तकनीकी समस्याओं को देखते हुए, भेल (BHEL) कंपनी ने विशेष रुप से कम ऊंचाई वाली एसी लोकल ट्रेन बनाया है. बताया जाता है कि इस ट्रेन की ऊंचाई को 13 मि.मी तक कम किया गया है।
ठाणे से वाशी-पनवेल मार्ग पर चलने वाली यह एसी लोकल ट्रेन प्रतिदिन 16 फेरे लगाएगी। इस मार्ग पर पुराने रेट्रोफिटेड डीसी-एसी स्थानों को हटा दिया जाएगा।
पढ़ें: महिने के अंत तक शुरु हो सकती है मध्य रेलवे पर पहली एसी लोकल
बताया जा रहा है कि एसी ट्रेनों के पहले और अंतिम डिब्बे महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे, इन डिब्बे में महिला आरपीएफ पुलिस (RPF Constable की तैनाती की जाएगी। साथ ही,जिन इलाकों में ट्रेनों में पत्थरबाजी की आशंका होगी वहां भी पुलिस बंदोबस्त किया जाएगा।
एसी लोकल का किराया