Advertisement

लोकल ट्रेन के दरवाजों पर लगी नीली लाइट्स

ये निली लाइट ट्रेन शुरु होने के कुछ सेकेंड पहले की जलने लगेगी, जिससे यात्रियों को पता लग सके की ट्रेन छूटनेवाली है

लोकल ट्रेन के दरवाजों पर लगी नीली लाइट्स
SHARES

लोकल ट्रेनों में किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए रेलवे ने ट्रेन के दवराजों पर नीली लाइट्स लगाी है।  रेलवे ने कुछ महीनों पहले इसका एक ट्रायल किया था, लेकिन अब इसे लोकल ट्रेनों में लगाना शुरु कर दिया गया है।   मध्य रेलवे ने गुरुवार को इसका एक ट्रालय भी किया जिसके बाद से शुक्रवार को इसे आम लोगों के लिए शुरु कर दिया गया।  

ये निली लाइट ट्रेन शुरु होने के कुछ सेकेंड पहले की जलने लगेगी, जिससे यात्रियों को पता लग सके की ट्रेन छूटनेवाली है। दरअसल कई बार यात्री  चलती हुई ट्रेन को पकड़ेत है जिसके कारण कई बार उन्हे हादसों का भी शिकार होना पड़ता है।  रेलवे अब इन खतरों से बचने के लिए इस नीली लाइट को ज्यादा से ज्यादा लोकल रेलवे में लगाना चाहती है।  यह लाइट जैसी ही जलेगी , उसके कुछ ही सेकेंड के बाद ट्रेन चलना शुरु हो जाएगी जिससे यात्रियों को पता चल सके की अब ट्रेन चलनेवाली है।  

सुरक्षा पहले

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो ट्वीट साझा किया। इस वीडियों मेे उन्होने लोगों की सुरक्षा का काफी अहमियत देने की बात कही है। यह नीली लाइट तीन बार जलेगी , जिसके बाद ट्रेन शुरु हो जाएगी।  इस लाइट को अभी मध्य रेलवे के साथ साथ पश्चिम रेलवे पर भी लगाया जा सके , जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जा सके।  

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें