Advertisement

मध्य रेलवे ने रखा राजधानी को रोज चलाने का प्रस्ताव

कुछ ही दिनों पहले मध्य रेलवे पर दिल्ली -मुंबई राजधानी ट्रेन सेवा शुरु की गई थी।

मध्य रेलवे ने रखा राजधानी को रोज चलाने का प्रस्ताव
SHARES

मध्य रेलवे पर कुछ ही दिनों पहले मुंबई से दिल्ली के लिए नई राजधानी ट्रेन की सेवा शुरु की गई है। सेंट्रल रेलवे लाइन पर पहली बार चालू की गई दिल्ली -मुंबई राजधानी एकेस्प्रेस को अच्छा प्रतिसाद मिलने के कारण अब मध्य रेलवे इस ट्रेन को रोजाना चलाने पर विचार कर रहा है। जनवरी में शुरू हुई ट्रेन में ऑक्यूपेंसी लगभग 100 फीसदी है। इसके साथ ही इस ट्रेन में टिकटो की ब्रिक्री भी फटाफट हो रही है , जिसके कारण इस रेल से मध्य रेलवे को भी अच्छी खासी कमाई हो रही है।

मध्य रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड से अनुरोध किया है की इस ट्रेन को रोजाना चलाया जाए। ट्रेन मुंबई से आगरा जाने और दिल्ली से नासिक आने के लिए काफी सही साबित हो रही है। बड़ी संख्या में यात्री इन दोनों गंतव्यों के लिए टिकट बुक कर रहे हैं। मौजूदा समय में मुंबई से तीन राजधानी गाड़ियां दिल्ली के लिए चलती है। इनमें से दो गाड़िया पश्चिम रेलवे पर और एक गाड़ी मध्य रेलवे पर चलती है।

मध्य रेलवे पर चलनेवाली राजदधानी ट्रेन महाराष्ट्र में पहली राजधानी है जो गुजरात के बजाय मध्य प्रदेश से होकर जाती है।यह ट्रेन हर बुधवार और शनिवार को मुंबई में दोपहर 2.50 बजे CSMT से रवाना होती है और अगले दिन सुबह 10.20 बजे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन पहुंचती है। इसके साथ ही वापसी में यह ट्रेन हर गुरुवार और रविवार को हज़रत निजामुद्दीन से 4.15 बजे रवाना होती है और अगले दिन 11.55 बजे सीएसएमटी पहुंचती है।

CSMT और हज़रत निज़ामुद्दीन के अलावा, यह कल्याण, नासिक, जलगाँव, खंडवा, भोपाल, झाँसी और आगरा में भी रुकती है। कल्याण स्टेशन पर ट्रेन को रोकने से यात्रियों को इसका काफी फायदा हो रहा है।

यह भी पढ़ेदादर स्टेशन की घटना , ट्रेन ने नीचे आते आते बची महिला!


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें