Advertisement

मध्य रेलवे की 12 विशेष ट्रेनों के समय में परिवर्तन; 1 दिसंबर से संशोधित समय पर चलेगी


मध्य रेलवे की 12 विशेष ट्रेनों के समय में परिवर्तन;  1 दिसंबर से संशोधित समय पर चलेगी
SHARES

मध्य रेलवे (Central railway)  के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है।  मध्य रेलवे ने 12 विशेष ट्रेनों के समय में बदलाव किया है।  ये विशेष ट्रेनें 1 दिसंबर से संशोधित समय के लिए चलेंगी और कुछ स्टॉप भी दिए गए हैं।

ट्रैन की लिस्ट

मुंबई-कोल्हापुर स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन सुबह 8.40 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से जाएगी। स्पेशल ट्रेन कोल्हापुर से रोज सुबह 8.15 बजे रवाना होगी। मुंबई-सोलापुर स्पेशल ट्रेन CSMT से रोजाना 22.45 बजे छूटेगी।  स्पेशल ट्रेन रोजाना सोलापुर से 22.40 बजे छूटेगी।  मुंबई-पुणे स्पेशल ट्रेन CSMT से प्रतिदिन 05.40 बजे छूटेगी।  स्पेशल ट्रेन रोजाना 18.35 बजे पुणे से रवाना होगी।  मुंबई-पुणे स्पेशल रोजाना 17.10 बजे CSMT से रवाना होगी।  स्पेशल ट्रेन रोजाना सुबह 7.15 बजे पुणे से रवाना होगी।  मुंबई-लातूर स्पेशल ट्रेन CSMT से 21.00 बजे रवाना होगी।  स्पेशल ट्रेन लातूर से 22.30 बजे रवाना होगी।  इन ट्रेनों के साथ कुल 12 विशेष ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है।

पुणे-अजनी विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 22.00 बजे पुणे से रवाना होगी।  स्पेशल ट्रेन हर रविवार को 19.50 बजे अजनी से रवाना होगी।  पुणे-अमरावती स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 15.15 बजे पुणे से रवाना होगी।  स्पेशल ट्रेन अमरावती से प्रत्येक गुरुवार को 18.50 बजे रवाना होगी। पुणे-अजनी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 15.15 बजे पुणे से रवाना होगी

यह भी पढ़े- BMC ने 429 इलाकों को घोषित किया कंटेन्मेंट जोन या रेड जोन, देखें लिस्ट

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें