Advertisement

मुंबई का एयरपोर्ट हुआ 'अडानी' के हवाले

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा यानी मुंबई एयरपोर्ट की भागीदारी पहले जीवीके, IIA के अलावा मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के स्वामित्व में था।

मुंबई का एयरपोर्ट हुआ 'अडानी' के हवाले
SHARES

छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (chatrapati shivaji maharaj international airport) का स्वामित्व आखिरकार 'अडानी एयरपोर्ट' (adani airport) के पास चला गया। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (IIA) ने 'अडानी हवाईअड्डे' को मुंबई एयरपोर्ट के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है। मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport) में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा यानी मुंबई एयरपोर्ट की भागीदारी पहले जीवीके (GVK), IIA के अलावा मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) के स्वामित्व में था। इसमें जीवीके की सबसे अधिक भागीदारी थी। हालांकि, बाद में जीवीके समूह के सामने वित्तीय संकट खड़ा हो गया, यही नहीं अपने वित्तीय फैसलों को लेकर सीबीआई (CBI) द्वारा मामला दर्ज किए जाने जैसे संकट में फंसने के बाद जीवीके ने अपना शेयर 'अडानी ग्रुप' को बेच दिया।

अडानी एयरपोर्ट्स ने मुंबई एयरपोर्ट में लगे जीवीके से 50.50 फीसदी हिस्सेदारी खरीद लिया है। इसके बाद भी, जीवीके समूह की हवाईअड्डा सहायक कंपनी पर 3,739 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसके अलावा MIAL पर भी 8,109 करोड़ रुपये का कर्ज है। इन दोनों के कर्ज मिलाकर उसका 95 फीसदी तक अडानी एयरपोर्ट्स द्वारा चुकाए जाएंगे। इसके बाद इस एयरपोर्ट की 74 फीसदी हिस्सेदारी अडानी के पास आ जाएगी। और बाकी के 26 प्रतिशत में IIA अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखेगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें