Advertisement

एमयूटीपी को मिले 550 करोड़ रुपये , बुलेट ट्रेन के लिए 5000 करोड़ का योगदान

वर्ष 2020-21 के लिए आवंटित इस फंड के साथ महाराष्ट्र सरकार को भी अपना हिस्सा देना है।

एमयूटीपी को मिले 550 करोड़ रुपये , बुलेट ट्रेन के लिए  5000 करोड़ का योगदान
SHARES

मुंबई में रेल परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए और मुंबई शहरी परिवहन परियोजना (एमयूटीपी) को अगले वित्त वर्ष के लिए 550 करोड़ रुपये मिले है।  इसके साथ ही मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए  5000 करोड़ का योगदान दिया गया है।  रेल परियोजनाओं व कार्यों के बजट की विस्तृत जानकारी वाला दस्तावेज ‘पिंक बुक’ बुधवार को जारी किया गया। इसके अनुसार, एमयूटीपी-2 को 200 करोड़ रुपये, एमयूटीपी-3 को 300 करोड़ रुपये और एमयूटीपी-3ए को 50 करोड़ रुपये का बजट आवंटन मिला है।

महाराष्ट्र सरकार भी देगी हिस्सा

केंद्र सरकार ने बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 5600 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। वर्ष 2020-21 के लिए आवंटित इस फंड के साथ महाराष्ट्र सरकार को भी अपना हिस्सा देना है। नेशनल हाईस्पीड रेल कारपोरेशन का कहना है की मुंबई-अहमदाबाद के बीच 500 कि लोमीटर लंबी इस परियोजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2022 तक पूरा कराना चाहते हैं इस परियोजना के लिए महाराष्ट्र और गुजरात को 5000 करोड़ का योगदान करना है।

1.10 लाख करोड़ का रियायती ऋण 

परियोजना में दोनों राज्यों की एक चौथाई हिस्सेदारी होगी। पश्चिम रेलवे की पिंक बुक के अनुसार दोनों राज्यों ने चालू वित्त वर्ष में 1000 करोड़ रुपये का योगदान किया था। इस बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जापान इंटरनेशल कोआपरेशन एजेंसी (जायका) ने 1.10 लाख करोड़ का रियायती ऋण देने की पेशकश की है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में इस परियोजना को शीघ्रता से पूरा करने की मंशा जताई थी। हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परियोजना को सफेद हाथी करार दिया था।  

यह भी पढ़े4,100 अधिकृत स्टॉल लाइसेंस धारकों को बीएमसी की फेरीवालों की नीति से रखा जाएगा बाहर

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें