Advertisement

डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस और पंचवटी एक्सप्रेस में आज से 'लाइब्रेरी ऑन वील' सेवा शुरु

राज्य शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस और पंचवटी एक्सप्रेस में 'लाइब्रेरी ऑन वील' शुरु करने का प्रस्ताव रखा था।

डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस और पंचवटी एक्सप्रेस में आज से 'लाइब्रेरी ऑन वील' सेवा शुरु
SHARES

भारत के स्वर्गीय पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की याद में मध्य रेलवे ने 'लाइब्रेरी ऑन वील' सेवा को आज से शुरु कर दिया है। राज्य शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस और पंचवटी एक्सप्रेस में 'लाइब्रेरी ऑन वील' शुरु करने का प्रस्ताव रखा था। राज्य सरकार के मराठी भाषा विभाग के कर्मचारी इन दोनों गाड़ियों में ट्रॉली के जरिये यात्रियों को पढ़ने के लिए बूक देंगे।

हर दो -तीन महीने में बदली जाएगी पुस्तक
रेलवे और राज्य सरकार का कहना है की इन दोनो गाड़ियों में हर दो से तीन महीनों में पुस्तकों को बदला जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों को बुक पढ़कर वापस देने की भी सुविधा इन गाड़ियों में मुहैया कराई गई है।

रेलवे की मदद से शुरुआत
इस सेवा का उद्घाटन करते हुए तावड़े ने कहा की यह पहल रेलवे की मदद से की जा रही है और इसकी शुरुआत डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस (पुणे-मुंबई-पुणे) में हुई है। जो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) से 5.10 बजे चलेगी और पंचवटी एक्सप्रेस ( मनमाड-मुंबई-मनमाड), जो सीएसटीएम से 6.15 बजे छूटती हैय़ दोनों ट्रेनों में आरक्षित कोच के मासिक पास धारक मराठी भाषा विभाग के राज्य मराठी भाषा संस्थान द्वारा निःशुल्क किताबों का लाभ उठा सकेंगे।

यह भी पढ़े- लगातार हो रहे निर्माणकार्य की वजह से हो रही मुंबई की हवा खराब

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें