Advertisement

पश्चिम रेलवे में जम्बो ब्लॉक तो मध्य रेलवे में 6 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक


पश्चिम रेलवे में जम्बो ब्लॉक तो मध्य रेलवे में 6 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक
SHARES

ट्रैक, सिंगलिंग तथा ऊपरी उपस्करों की मरम्मत एवं रखरखाव कार्य हेतु गोरेगांव तथा अंधेरी स्टेशनों के बीच रविवार, 4 फरवरी, 2018 को सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक अप तथा डाउन फास्ट लाइन पर और सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक 5वीं लाइन पर जम्बो ब्लॉक लिया जायेगा। साथ ही मध्य रेलवे पर भी छह घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक घोषित किया गया है।



करी रोड स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का काम

एलफिंस्टन दुर्घटना के बाद पश्चिम सहित मध्य रेलवे में कुल 3 ब्रिज बनाने का काम सेना को सौंपा गया है. करी रोड स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के काम के लिए रविवार सुबह 8:30 बजे से सीएसएमटी से दादर से लोकल सेवा 8 घंटे के लिए बंद रहेगी। इस ब्लॉक के दौरान अप तेज गति मार्ग पर 8:30 बजे से दोपहर 4:30 बजे तक और डाउन तेज, अप तेज और डाउन धीमी मार्ग पर सुबह 9:30 से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक लोकल सेवा बंद रहेगी। इस दौरन लोकल सेवा सहित कुछ मेल और एक्सप्रेस सेवा भी रद्द कर दी गयी है.


6 घंटे लोकल रहेगी बंद  

दादर स्टेशन से सुबह सीएसएमटी की तरफ जाने वाली अंतिम लोकल 8:12 बजे तेज मार्ग पर चलेगी, साथ ही सीएसएमटी के लिए अंतिम धीमी लोकल दादर से सुबह 9:00 बजे छूटेगी। सीएसएमटी से सुबह की अंतिम लोकल धीमी मार्ग पर सुबह 9:05 छूटेगी, साथ ही सीएसएमटी से अंतिम तेज लोकल सुबह 9:12 बजे छूटेगी। ब्लॉक पूरा होने के बाद पहली लोकल ट्रेन 3:35 बजे छूटेगी मतलब रविवार सुबह 6 बजे के बाद से आठ घंटे के लिए कभी लोकल ट्रेन नहीं रहेगी।  


मेल-एक्प्रेस ट्रेन भी रद्द 

इस ब्लॉक के दौरान मेल-एक्स्प्रेस ट्रेनों में शनिवार को छूटने वाली सह्याद्री एक्सप्रेस और सेवाग्राम एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। साथ ही रविवार को छूटने वाली ट्रेन सिंहगड एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस, पंचवटी एक्सप्रेस, प्रगती एक्सप्रेस और सेवाग्राम एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।


पश्चिम रेलवे में जम्बो ब्लॉक 

पश्चिम रेलवे गोरेगांव तथा अंधेरी स्टेशनों के बीच रविवार, 4 फरवरी, 2018 को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 4 .00 बजे तक अप तथा डाउन फास्ट लाइन पर और सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक 5वीं लाइन पर जम्बो ब्लॉक लिया जायेगा। इस कारण कई धीमी लोकल को रद्द कर दिया गया है। इस ब्लॉक के दौरान फास्ट लाइन की सभी लोकल ट्रेनों को गोरेगांव एवं अंधेरी के मध्य धीमी लाइन पर चलाया जायेगा। ब्लॉक के कारण अप एवं डाउन दिशा की कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी।  

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें