Advertisement

मोबाइल लोकल रेल टिकट वालों के लिए खुशखबरी, अब ओसीआर मशीनों पर ही होगा क्यूआर कोड


मोबाइल लोकल रेल टिकट वालों के लिए खुशखबरी, अब ओसीआर मशीनों पर ही होगा क्यूआर कोड
SHARES

रेलवे यात्रियों को ओसीआर मशीनों से आने वाली समस्या से निजात दिलाने के लिए क्रिस (CRIS) ने एक और पहल की है। नेटवर्क की उपलब्धता नहीं होने से ओसीआर मशीनों में QR कोड को स्कैन करने के बावजूद भी टिकट का प्रिंट आउट नहीं आता था इसीलिए अब क्रिस द्वारा ओसीआर मशीनों पर क्यूआर कोड चिपका दिए गए हैं। कोड स्कैन करने के बाद मोबाइल पर ही टिकट आ जाएगा। इससे अब टिकट का प्रिंटआउट तुरंत यात्रियों को मिल जायेगा और उन्हें टिकट के लिए लाइन में खड़े रहने की कोई जरुरत नहीं होगी।



मध्य रेलवे में यह सुविधा सीएसएमटी, दादर, ठाणे, डोबिंवली सहित कल्याण इन 5 स्टेशनों पर शुरुआत की गयी है। साथ ही पश्चिम रेलवे में यह सुविधा चर्चगेट, दादर, बांद्रा  अंधेरी और बोरीवली में शुरू की गयी है।

क्रिस के मुंबई महाव्यवस्थापक उदय बोभाटे ने बताया कि इससे रेलवे परिसर के 30 मीटर की हद तक टिकट निकाला जा सकता है। जीपीएस नेटवर्क की समस्या आने पर ओसीआर मशीनों में ही QR कोड दे दिए गये है जिससे लोगो की यह परेशानी भी दूर हो गयी है। बोभाटे आशा जताई कि इससे पेपरलेस टिकटिंग व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें