Advertisement

रंगो से भरा दहिसर स्टेशन


रंगो से भरा दहिसर स्टेशन
SHARES

दहिसर - रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ मुम्बई ,आदित्य कालेज ऑफ़ आर्किटेक्चर और रिवरमार्च की ओर से दहिसर स्टेशन को नया रुप दिया जा रहा है। तीनों संस्थाओं के स्वससेवक दहिसर स्टेशन पर अलग -अलग तरह का सामाजिक संदेश देनेवाले चित्र से रंगना शुरु कर दिया है। चित्रकार सरिता गुजराती का कहना है की पेंटिंग में दहिसर के अस्तित्व को दर्शाया गया है। दहिसर 10 गांवो को मिला कर बनाया गया था । साथ ही दहिसर में 225 प्रजातियों के पक्षी पाए जाते है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें