Advertisement

गुर्जर आंदोलन के कारण मुंबई -दिल्ली के बीच कई ट्रेने प्रभावित , कई ट्रेने रद्द

राजस्थान ,हरियाणा में गुर्जरों ने आरक्षण की मांग को लेकर रेलवे पटरियों पर बैठकर विरोध कर रहे है

गुर्जर आंदोलन के कारण मुंबई -दिल्ली के बीच कई ट्रेने प्रभावित , कई ट्रेने रद्द
SHARES

गुर्जर आंदोलन के चलते राजस्थान और हरियाणा से होकर मुंबई से दिल्ली जानेवाली की गाड़ियों पर इसका असर पड़ा है। आने वाले कुछ दिनों में राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की भीड़ कम करने के उद्देश्य से बांद्रा से सवाई माधोपुर तक ट्रेन क्रमांक 09027/09028 चलाने की घोषणा की है।


11 फरवरी को मुंबई से चलकर अमृतसर को जाने वाली गोल्डन टेंपल और मुंबई से देहरादून को जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 12 फरवरी को मुंबई से चलकर देहरादून को जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस और वलसाड से हरिद्वार को जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन रद्द रहेगी। 13 फरवरी को सबसे अधिक 5 ट्रेनें रद्द रहेंगी। गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस दोनों तरफ से रद्द रहेगी।

यह ट्रेन 11 से 13 फरवरी तक रोजाना रात 20:15 बजे बांद्रा से रवाना होगी। वापसी में 11 से 14 फरवरी तक यही ट्रेन 13:15 बजे माधोपुर से बांद्रा के लिए चलेगी। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के यातायात पर भी इसका असर पड़ा है और कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

11 फरवरी को रद्द हुई ट्रेने

19019 बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस

19023 मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस

12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन

12953 मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

12 फरवरी को रद्द होने वाली ट्रेनें

19019 बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस

19023 मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस

12925 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस

12953 मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

19037 बांद्रा-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस

13 फरवरी को रद्द होने वाली ट्रेनें

19019 बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस

19023 मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस

12903 मुंबई सेंट्रल-गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस

12953 मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

12907 बांद्रा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

22917 बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें