Advertisement

एलफिंस्टन-परेल रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाला एफओबी यात्रियों के लिए खुला


एलफिंस्टन-परेल रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाला एफओबी यात्रियों के लिए खुला
SHARES

पश्चिमी रेलवे ने बुधवार को यत्रियों को बड़ी राहत दी। एलफिंस्टन रोड-परेल रेलवे स्टेशनों को जोड़नेवाले एफओबी को यात्रियों के लिए खोल दिया गया। इस एफओबी का काम पिछले साल शुरू हुआ था। गौरतलब है कि 29 सितंबर को एलफिन्सटन रोड एफओबी की सीढिय़ों पर भगदड़ मचने से 23 लोगों की मौत हो गई थी।

पश्चिम रेलवे के पीआरओ रविंद्र भाकर ने बताया कि इस एफओबी का निर्माण पूरा हो गया था और अब इसे यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस एफओबी का निर्माण 9.85 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इससे एलफिन्सटन रोड-परेल स्टेशनों के बीच यात्रियों की आवाजाही और भी सुविधाजनक हो पाएगी।  


यह भी पढ़ें: परेल स्टेशन पर 10 जून से शुरु होगा नया प्लेटफॉर्म



ब्रिज पर कम होगा दबाव 
आपको बता दें कि अभी हाल ही में परेल और एल्फिन्स्टन रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले नए ब्रिज का उदघाटन किया गया था। रेलवे के मुताबिक कि इस ब्रिज के खुल जाने से परेल और एलफिंस्टन को जोड़ने वाले अन्य ब्रिज पर यत्रियों का पड़ने वाला भार कम हो जायेगा। इस नए ब्रिज की चौड़ाई 12 मीटर है जबकि जो पुराना ब्रिज बना है वह 32 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा है, उसे 1972 में बनाया गया था।

रेलवे ने रचा इतिहास 
इस ब्रिज का काम 7 नवंबर 2017 को शुरू हुआ था। यानि इस ब्रिज के लिए जो टेंडर निकाला गया था उसके 7 दिन के अंदर ही काम शुरु हो गया था। इस ब्रिज का काम जिस गति से हुआ शायद ही पश्चिम रेलवे के इतिहास में इतने कम समय में ब्रिज बना हो।

हुए कुल तीन ब्रिज 
इस ब्रिज के बन जाने के बाद से एक एलफिंस्टन और परेल को जोड़ने वाले अब तीन ब्रिज हो गए हैं, पहला पुराना वाला ब्रिज, दूसरा जिसे सेना ने बनाया था और अब यह तीसरा ब्रिज।

सामने आई लापरवाही 
इस ब्रिज को बनाने की मंजूरी 2016 में मिली थी लेकिन अगर समय पर यह ब्रिज का काम शुरू हो जाता तो एलफिंस्टन हादसा टल सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसे लेकर कई लोगों ने पश्चिम रेलवे को आदेश हाथों भी लिया था।

यह भी पढ़ें: आज होगा एलफिंस्टन, करी रोड और अम्बिवली रोड स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें