Advertisement

शाम के समय ओवर हेड वायर टूटा, वेस्टर्न रेल के स्टेशनों पर जमा हो गयी यात्रियों की भारी भीड़


शाम के समय ओवर हेड वायर टूटा, वेस्टर्न रेल के स्टेशनों पर जमा हो गयी यात्रियों की भारी भीड़
SHARES

western railway के मुंबई सेंट्रल और महालक्ष्मी स्टेशन के बीच ओवर हेड वायर टूट जाने के कारण ट्रेनों की आवाजाही कुछ समय के लिए बंद हो गयी। यह खराबी पीक ऑवर में होने के कारण कुछ ही क्षणों में लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गयी, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बुधवार को शाम के लगभग 6:35 अचानक मुंबई सेंट्रल और महालक्ष्मी रेलवे स्टेशन के बीच ओवर हेड वायर टूट गया। जिससे वेस्टर्न रेलवे की अप और डाउन दोनों मार्ग की स्लो और तेज लोकल बंद हो गयी। जो ट्रेन जहां थी वहीँ खड़ी हो गयी। शाम के समय में ऑफिस से छुटने वाले लोगों की भीड़ स्टेशन पर जमा होने लगी।

इसके बाद रेलवे के कर्मचारियों ने तत्काल ओवर हेड वायर को जोड़ने का काम शुरू किया। आखिर आधे घंटे बाद इस समस्या को दूर किया गया। ट्रेनों का परिचालन 7:10 बजे तक सामान्य हुआ। तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें