Advertisement

'फ़ास्ट टैग' दिलाएगा टोल नाको से मुक्ति


'फ़ास्ट टैग' दिलाएगा टोल नाको से मुक्ति
SHARES

अगर आप सड़क मार्ग से लम्बी दुरी की यात्रा करते हैं तो यह बहुत संभव होता होगा कि आपको भी टोल चुकाने के लिए लंबी-लंबी लाइने लगनी पड़ती होंगी या फिर टोल के लिए छुट्टे पैसो के लिए टोल कर्मचारी से बहस करनी पड़ती होगी। लेकिन जल्द ही आपको इससे छुटकारा मिलने वाला है और यह संभव हो सकेगा 'फ़ास्ट टैग' स्टीकर से।


देश के 370 NH पर होगी यह सुविधा 

टोल नाको में लगने वाली लाइनों से छुटकारा मिले इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से 'फ़ास्ट टैग' स्टीकर की सुविधा दी जा रही है। नेशनल हाईवे के 370 टोल नाको पर यह सुविधा उपलब्ध होगी। टोल नाको पर कॉमन सर्विस सेंटर (सीसीसी) पर 'फ़ास्ट टैग' स्टीकर उपलब्ध होंगे।इस चिप लगे स्टीकर को गाड़ी के आगे कांच पर चिपकाना होगा। इस स्टीकर को टोल नाके पर स्कैन किया जायेगा और जमा राशि से पैसे अपने आप कट जाएगा। पैसे कटते ही बैरियर अपने आप खुल जायेगा। जब तक पैसे नहीं  कटेंगे तब तक बैरियर नहीं खुलेगा। वाहन चालक 'फ़ास्ट टैग' स्टीकर को कहीं भी कभी भी रिचार्ज करा सकता है।

प्रीपेड अथवा खाते से रहेगा लिंक

'फ़ास्ट टैग' स्टीकर भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स टोल कनेक्शन सिस्टम के तहत काम करेगा जो भारतीय राष्ट्रिय महामार्ग प्राधिकरण के द्वारा संचालित किया जायेगा। अपनी रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक के माध्यम से, यह आपके प्रीपेड अथवा खाते से लिंक रहेगा। यही नहीं लोग इसका उपयोग अधिक से अधिक करें इसके लिए सरकार की तरफ से इसका उपयोग करने पर 7.5 फीसदी कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है।







Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें