Advertisement

गोरेगांव पब्लिक ब्रिज का छप्पर लगाने का कार्य हुआ शुरू


गोरेगांव पब्लिक ब्रिज का छप्पर लगाने का कार्य हुआ शुरू
SHARES

गोरेगांव पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाला रेलवे के पब्लिक ब्रिज को बने तीन महीने से अधिक का समय हो गया लेकिन इस पर अभी तक छप्पर लगाने का कार्य नहीं किया गया था। लेकिन रेलवे की कुम्भकर्णी नींद अब जाकर टूटी है। ब्रिज पर छप्पर लगाने का कार्य अब शुरू हो गया है।

पब्लिक ब्रिज पर छप्पर लगाने का कार्य पश्चिम रेलवे और मुंबई रेलवे विकास कॉर्पोरेशन इन दोनों के टकराव की स्थिति के कारण अब तक लटका हुआ था। रेलवे के यह दोनों विभाग इस कार्य की जिम्मेदारी एक दुसरे पर थोप रहे थे। खुला छप्पर होने से आने जाने वाले यात्रियों को कड़ी धुप से काफी परेशानी होती थी। इसकी शिकायत कई बार सांसद गजानन कीर्तिकर और रेलवे प्रशासन से भी की गई थी। आख़िरकार शिकायत रंग लाई और ब्रिज पर छप्पर लगाने का कार्य शुरू हुआ।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें