Advertisement

रेल बजट 2018 : क्या रहा खास, रेलवे से क्या मिला मुंबई को?


रेल बजट 2018  : क्या रहा खास, रेलवे से क्या मिला मुंबई को?
SHARES

गुरूवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वित्त वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश किया। आपको बता दें कि 1921 से आम बजट और रेलवे बजट अलग अलग पेश किया जाता था लेकिन इसमें बदलाव करते हुए रेलवे और आम बजट को एक साथ कर दिया गया. इस बदलाव के बाद से यह दूसरी बार है कि जब रेल और आम बजट एक साथ पेश हुआ। गौरतलब है रेल सुविधाएं सीधे तौर पर देश के लोगों को प्रभावित करतीं हैं। भारतीय रेल में रोजाना तकरीबन 2.3 करोड़ लोग रेल यात्रा करते हैं।  


मुंबई रेल को क्या मिला?

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रेलवे के विकास के लिए 1 लाख 48 हजार 528 करोड़ रूपये की घोषणा की जिसमें मुंबई रेलवे के लिए 40 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। इस बजट में वैसे तो मुंबई के लिए अलग से कुछ भी घोषणा नहीं की गई है लेकिन रेलवे में मुंबई के लिए जरुरी कुछ घोषणाएं हुई हैं, जिन्हे जानना आपके लिए जरुरी है मुंबई के लिए जो घोषणाएं हुई हैं वे हैं-

  • मुंबई में लोकल का दायरा बढ़ाते हुए कुल 90 किलोमीटर की पटरी और बढ़ाई जाएगी. इसके लिए 11 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  • लगभग 40 हजार करोड़ रुपये से 150 किमी का अतिरिक्त सब अरबन नेटवर्क मुंबई में बनाया जाएगा। यह कुछ क्षेत्रों मे ये एलिवेटेड भी होगा।
  • स्टेशनों पर एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे
  • ट्रेनों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे।
  • 3600 नई लाईनें बिछाई जाएंगी
  • वहीं माल ढुलाई के लिए 12 वैगन भी बनेंगे


'बजट रेलवे के लिए अच्छा'

पिछले साल घटित दुर्घटना को देखते हुए रेलवे ने सुरक्षा के और भी अधिक इंतजाम किये हुए हैं मुंबई रेलवे के लिए यह बजट काफी महत्वपूर्ण है। हम इस बजट का स्वागत करते हैं मुंबई रेलवे के लिए 40 हजार करोड़ रूपये की घोषणा की गयी है, साथ ही डबल ट्रैक भी 11 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है इस बजट से रेलवे को मजबूती और अच्छी सुविधा मिलेगी।

सुभाष गुप्ता, अध्यक्ष रेल्वे प्रवासी संघटना


भारतीय रेलवे के लिए कुछ अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं

  • 18000 किमी रेल लाइन को डबल करने की घोषणा
  • 3 से 4 हजार किमी रेल लाइन को चौगुना करने का लक्ष्य।
  • सभी नैरो गेज को ब्राड गेज में बदलने का प्रावधान
  • सभी रेलवे लाइन को होगा विद्युतीकरण
  • सुरक्षा नीति के तहत रेलवे संरक्षण कोष के अंतर्गत पर्याप्त राशि उपलब्ध।
  • रेलवे के ट्रैक इंफ्रास्ट्रक्चर और मेंटनेंस पर विशेष ध्यान
  • कोहरे से सुरक्षा और ट्रेन सुरक्षा के लिए तकनीकि का सहारा
  • 4,267 गैर मानवरहित रेलवे क्रासिंग को अगले दो साल में खत्म करने का लक्ष्य
  • सभी रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में वाई-फाई और सीसीटीवी लगाए जाएंगे।
  • सभी स्टेशनों पर एस्केलेटर्स
Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें