Advertisement

अब मुंबई से शिर्डी वाया फ्लाइट !


अब मुंबई से शिर्डी वाया फ्लाइट !
SHARES

शिर्डी में साई बाबा के दर्शन के लिए भक्तो देश और दुनियां के कोने कोने से आते है। खासतौर पर मुंबई से कई लोग बाबा के दर्शन के लिए जाते है। साथ ही वीकेंड मनाने के लिए भी कई लोग नाशिक और शिर्डी जाते है। ट्रेन और बस से ट्रेवल करने में मुंबई से शिर्डी के लिए कई घंटे लग जाते है, लेकिन अब मुंबईकर अब जल्द ही शिर्डी फ्लाइट से जा सकते है।

26 सितंबर यानी की मंगलवार को एलायंस एयर एटीआर 72 का शिर्डी से मुंबई के रुट पर ट्रायल किया जाएगा। साथ ही डीजीसीए के कई अधिकारी और एयरपोर्ट ऑथोरिटी के कई अधिकारी भी इस ट्रायल के दौरान मौजूद रहेंगे। शिर्डी में साई बाबा अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 अक्टुबर तक किया जा सकता है। मुंबई से शिर्डी 4 फ्लाइट तो वही दिल्ली से शिर्डी एक और शिर्डी से हैदराबद के लिए भी एक फ्लाइट होगी।

क्या साईबाबा एयरपोर्ट की खासियत

  • एयरबस ए-320 और बोइंग 737 को चलाने के लिए 2,500 मीटर का रनवे
  • 2,750 वर्ग मीटर का टर्मिनल स्पेस
  • चार एयरक्राफ्ट के लिए हैंगर पार्किंग
  • हवाई अड्डे से साई बाबा मंदिर (15 किलोमीटर) के लिए विशेष बस / टैक्सी सेवा


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें